OMG: 2 करोड़ रुपए में खरीदी 2 डॉग्स, स्वागत के लिए बिछाया रेड कार्पेट

Update:2016-03-29 16:38 IST

बैंगलुरु: डॉग को मनुष्य का वफादार साथी कहा जाता है। डॉग के प्रति बहुत से लोगों के प्यार और लगाव को आप देखें होंगे। बहुत से लोगों के पास शायद बहुत महंगे डॉग भी देखे होंगे, शायद आपने डॉग की कीमत लाखों सुनी होगी। क्या आपको मालूम है कि एक डॉग की कीमत एक करोड़ रुपए भी हो सकती है। अगर नहीं सुनी तो अब सुन लें।

बंगलुरू के रहने वाले सतीश को डॉग से इस हद तक प्यार है कि वो इसके लिए कोई भी कीमत चुका सकते हैं, इस बात का पता इससे चलता है कि सतीश ने हाल ही में चीन से एक डॉग का जोड़ा खरीदा है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। यानि एक डॉग उन्होंने 1 करोड़ में खरीदा है। ये दोनों डॉग कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के हैं। इसके साथ ही देश में वे इस खास नस्ल के पपी के पहले मालिक भी बन गए हैं।

पपी के लिए रेड कार्पेट बिछवाया

इतना ही नहीं सतीश ने इन दोनों डॉग के लिए रेड कार्पेट बिछवाया और एक को रॉल्स रॉयस तो दूसरे को रेंज रोवर से एयरपोर्ट से घर ले गए। सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। उनका कहना है कि डॉग रखना पैशन है और इस नस्ल को पाना भी पैशन था,

इस नस्ल के अलावा उनके पास हर नस्ल के डॉग हैं। वे किसी और नस्ल का डॉग लेने गए थे, लेकिन उनकी नजर इस पर पड़ी तो इसे खरीद लिया। इसमें एक मेल और एक फीमेल है। न्होंने कहा कि उन्हें हर महीने इनके रख-रखाव में 25,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इस नस्ल की खासियत

-कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल डॉग की महंगा नस्ल है।

-इनकी लाइफ 7 से 12 साल तक होती है

-ये किसी भी माहौल में आसानी से खुद को ढाल लेते हैं।

-ये वफादार होते हैं और शांत स्वभाव के होते है।

-इन्हें खाने में कच्चा मीट पसंद होता है।

Tags:    

Similar News