योगी जी! पार्टी के नेता अभी इलाहाबाद पर ही अटके हैं, प्रयागराज रास नहीं आया

Update:2018-10-22 16:43 IST

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज भले ही कर दिया है लेकिन बीजेपी नेता अभी भी इलाहाबाद का मोह नहीं त्याग पा रहे। भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति की जारी हुई लिस्ट में इलाहाबाद नजर आ रहा है।

ये भी देखें : जब नाम बदला प्रयागराज, अखिलेश के निशाने पर आया योगीराज

कार्यसमिति के सदस्य बनाए गए प्रयागराज के अमित सिंह के नाम के आगे जिले का नाम इलाहाबाद लिखा है। यह लिस्ट बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं मोर्चा के प्रभारी अशोक कटारिया और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के हस्ताक्षर से जारी हुई है।

ये भी देखें : प्रयागराज के बाद यूपी के इस जिले का नाम होगा कुशभवनपुर

इससे ये तो साफ़ होता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही इलाहाबाद को प्रयागराज बनाने पर तुले हों लेकिन पार्टी संगठन इसे सिरे से नकार रहा है।

ये भी देखें : अरे जनाब ! 16 पॉइंट्स में जानिए इलाहाबाद से प्रयागराज का 160 साल का सफर

Tags:    

Similar News