'जलीकट्टू' के दंगल में कूदे फिल्मी सितारे, रजनीकांत के साथ-साथ इन सब ने किया सपोर्ट
तमिलनाडू में पोंगल एक अहम् पर्व माना जाता है। इस मौके पर जलीकट्टू का आयोजन किया जाता है।मगर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने 'प्रिवेंशन अॉफ क्रूअलिटी टू एनिमल एक्ट'
लखनऊ : तमिलनाडू में पोंगल एक अहम् पर्व माना जाता है। इस मौके पर जलीकट्टू का आयोजन किया जाता है।मगर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने 'प्रिवेंशन अॉफ क्रूअलिटी टू एनिमल एक्ट' के तहत इस स्पोर्ट को बैन कर दिया था।लेकिन इस साल इसके आयोजन को लेकर आवाजें उठी थी जो अभी तक बंद नहीं हुई। इस ट्रेडिशनल स्पोर्ट पर बैन लगाए जाने के विरोध में इस बार साउथ के फ़िल्मस्टार्स के साथ साथ अब बॉलीवुड सितारे भी आगे आ रहे हैं।
जलीकट्टू को लेकर फ़िल्मी जगत के सितारों में भी हलचल मची हुई है। हालांकि पोंगल बीत चूका है मगर इस मौके पर होने वाले जलीकट्टू को लेकर समर्थन में आवाजें उठती नज़र आ रही हैं। एक्टर रणदीप हुड्डा ने हालही में ट्विट किया है कि, जलीकट्टू एक ट्रेडिशनल स्पोर्ट है न कि क्रूएलिटी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और किन स्टार्स ने किया जलीकट्टू का समर्थन ...
आपको बता दें कि, इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दामाद एक्टर धनुष ने इस मुद्दे को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया था। जलीकट्टू तमिलनाडू का ट्रेडिशनल गेम है जिसमें बैल को काबू में किया जाता है। यह काफी सालों से तमिलनाडू में लोगों द्वारा खेला जाता रहा है। मगर अब जलीकट्टू पर देश भर में बवाल मचा हुआ है। कोई इसके समर्थन में है तो कोई विरोध में। तमिल स्टार सूर्य शिव कुमार और विजय विरोध करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कमल हसन और रजनीकांत जैसे दिग्गज स्टार पहले ही इसके समर्थन में बयान दे चुके हैं। पिछले सप्ताह ही विकटन फ़िल्म पुरस्कार के दौरान रजनीकांत ने जलीकट्टू के समर्थन में कहा था, 'इस खेल को जरूर खेला जाना चाहिए क्योंकि यह तमिल संस्कृति का हिस्सा है। चाहे जो भी नियम बनाए जाए, लेकिन जल्लीकट्टू जरूर आयोजित किया जाना चाहिए।'
�