ट्रंप जी बधाई ! 25 तारीख बहुत खास है हर अमेरिकी के लिए, जाने क्यों
चलिये हम आपको बताते हैं कि आज 25 फरवरी के दिन ही 1793 को अमेरिका को गुलामी से आजादी मिलने के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी गई सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के घर पर हुई थी।;
रामकृष्ण वाजपेयी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज जब विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में आपको संबोधित कर रहे हैं तो क्या आपको पता है कि आज का दिन डोनाल्ड ट्रंप के लिए कितना खास है। अमेरिका के लिए कितना खास है।
चलिये हम आपको बताते हैं कि आज 25 फरवरी के दिन ही 1793 को अमेरिका को गुलामी से आजादी मिलने के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी गई सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के घर पर हुई थी।
अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन का ही फोटो अमेरिकी डालर पर छपता रहा है। कहते हैं कि वाशिंगटन कहा करते थे कि मै नोट रखने के लिए नहीं उस पर अपना फोटो छपवाने के लिए पैदा हुआ हूं।
हालांकि तमाम बीमारियों से घिरे होने के कारण जार्ज वाशिंगटन को अमेरिका का सबसे बीमार राष्ट्रपति कहा जाता है लेकिन अमेरिका को वर्तमान स्वरूप देने में वाशिंगटन का योगदान कहीं से कम नहीं है।
अमेरिका जिसे संयुक्त राज्य अंग्रेज़ी में United States of America या यूएसए, United States, यूएस भी कहा जाता है। यह उत्तरी अमेरिका में स्थित एक देश है। यह 50 राज्य, एक फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट, पाँच प्रमुख स्व-शासनीय क्षेत्र, और विभिन्न अधीनस्थ क्षेत्रों से मिलकर बना है।
कनाडा और मेक्सिको के मध्य 48 राज्य और फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट केन्द्रीय उत्तर अमेरिका में हैं। अलास्का राज्य, उत्तर अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है, जिसके पूर्व में कनाडा की सीमा एवं पश्चिम मे बेरिंग जलसन्धि रूस से घिरा हुआ है। वहीं हवाई राज्य, मध्य-प्रशान्त में स्थित हैं। अमेरिकी स्व-शासित क्षेत्र प्रशान्त महासागर और कॅरीबियाई सागर में फैले हुए हैं।
बहुत महान वाशिंगटन
राष्ट्रपति के रूप में, वाशिंगटन ने कैबिनेट की स्थापना की, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति की और पहला राष्ट्रीय बैंक बनाने जैसे कई उदाहरण स्थापित किए।
अमेरिका के पिता कहे जाने वाले जॉर्ज वाशिंगटन की हालांकि 67 साल की उम्र में संक्रमण से मौत हो गई। फिर भी इतिहास में उन्हें महान और प्रभावशाली अमेरिकियों में से एक के रूप में देखा जाता है।