क्या थी इस मुस्लिम कांग्रेस नेता की मजबूरी, जो सोनू निगम के समर्थन में किया ट्वीट?

Update: 2017-04-18 07:58 GMT

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें सोनू निगम ने कहा था कि वह मुस्लिम नहीं हैं फिर भी उन्हें अजान की आवाज से उठना पड़ता है इस पर उन्हें नाराजगी है।

आगे...



इस पर अहमद पटेल एक ट्वीट में लिखा है कि अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, नमाज के लिए अजान जरूरी है, आज के आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले दौर में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है।

आगे...

सिंगर सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था कि वह मुस्लिम नहीं हैं फिर भी उन्हें सवेरे अजान की आवाज से उठना पड़ता है जिस पर उन्हें आपत्ति है। इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। सोनू ने आगे लिखा कि मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी तो एडिसन के आने के बाद से हमें इस शोर का सामना क्यों करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें...सोनू निगम की नींद में पड़ी खलल तो साधा मुस्लिमों पर निशाना, कहा- गुंडागर्दी है बस

आगे...



सोनू निगम ने अहमद पटेल की ट्वीट के जवाब में लिखा है। आपकी मैं रिस्पेक्ट करता हूं।

Tags:    

Similar News