जब एंबुलेंस नहीं रही 'समाजवादी' तो बिफरी डिंपल भाभी, बोलीं- ये क्या बात, नोट से भी हटाओ कमल-हाथी
निर्वाचन आयोग के समाजवादी एंबुलेंस सेवा से अब चुनाव के चार चरण बीत जाने के बाद समाजवादी शब्द हटाने के आदेश पर सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने आपत्ति की है।;
लखनऊ: निर्वाचन आयोग के समाजवादी एंबुलेंस सेवा से अब चुनाव के चार चरण बीत जाने के बाद समाजवादी शब्द हटाने के आदेश पर सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने आपत्ति की है। अब एंबुलेंस पर लिखे समाजवादी शब्द को हटा दिया गया है, या उस पर कागज चिपका दिए गए हैं। आयोग इसे आचार संहिता का उल्लघंन मानता है।
यह भी पढ़ें ... अब डिंपल यादव ने बताया ‘कसाब’ का मतलब, बोलीं- मोदी जी के ना विचार अच्छे ना वाणी
निर्वाचन आयोग के इस आदेश पर रविवार (26 फरवरी) को सपा की स्टार प्रचारक और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव जम कर बरसीं। डिंपल यादव ने जौनपुर की सभा में कहा कि ये क्या तरीका है। उन्होंनें उदाहरण के तौर पर नए आए 2,000 रुपए के नोट का हवाला दिया। जिसपर हाथी और कमल का फूल बना है।
यह भी पढ़ें ... समाजवादी एंबुलेंस सेवा पर विवाद, घोटाले के आरोपों पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
डिंपल ने सवाल उठाया कि क्या इससे आचार संहिता का उल्लघंन नहीं हो रहा। क्या इससे बीजेपी और बसपा का प्रचार नहीं हो रहा है ?
यह भी पढ़ें ... अब डिंपल ने संभाला अखिलेश का मोर्चा, कहा-काशी में बिजली सप्लाई पर पीएम खाएं सौगंध
इसे निर्वाचन आयोग को जवाब का सही तरीका भी माना जा रहा है। बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में आए दो हजार रुपए के नोट पर कमल और हाथी के भी चित्र बने है। इस पर किसी ने शायद अब तक गौर नहीं किया था।
यह भी पढ़ें ... यूपी चुनाव: चार चरण के बाद EC का समाजवादी एम्बुलेंस से ‘समाजवादी’ शब्द ढकने का आदेश
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में राजधानी समेत अन्य जगहों पर पार्कों में बने हाथियों को भी ढकने का आदेश दिया था। आयोग के आदेश के बाद हाथियों को ढक दिया गया था।
यह भी पढ़ें ... यूपी के ‘डर युद्द’ में कूदी BSP, कहा- डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो
उस वक्त मायावती ने भी तर्क दिया था कि सड़कों से गुजर रहे हाथियों पर आयोग कैसे रोक लगाएगा। बसपा का दूसरा तर्क था कि पार्टी के चुनाव चिन्ह या निशान में हाथी की सूढ़ नीचे है जबकि पार्कों में लगे हाथियों की सूंढ उपर है। हालांकि आयोग ने बसपा के इस तर्क को नहीं माना।
अगली स्लाइड में देखिए 2000 रुपए के नोट पर कहां बना है हाथी और कमल ...
अगली स्लाइड में देखिए समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस से हटा 'समाजवादी' शब्द