इंसानियत की मिसाल: मानव चैन बना कर बचाया पानी में गिरे कुत्ते को

Update: 2016-07-22 07:28 GMT

लखनऊ: कहते हैं कि अगर हर इंसान में इंसानियत हो तो शायद लोगों के दिलों में दूरियों की दीवारें टूट जाएंगी यह इंसानियत न केवल इंसानों के लिए होनी चाहिए बल्कि जानवरों के लिए भी होनी चाहिए। ऐसा ही देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि गलती से एक कुत्ता पानी के तेज बहाव में बह गया था। वह वहां से निकलने में सक्षम नहीं था। ऐसे में जब कुछ लोगों कि नजर उस पर पड़ी तो वे लोग उसे बचाने की कोशिश में लग गए। इतना ही नहीं जब उन्हें लगा कि वे इतनी आसानी से कुत्ते को बाहर नहीं निकल सकते थे। तो उन्होंने मानव चेन बनाकर उस कुत्ते की जान बचाई।

मानवता की मिसाल कायम करते हुए इन लोगों ने बचाया। एक कुत्ते को हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए एक कुत्ते को बचाया है। यह कुत्ता पानी के तेज बहाव में फंस गया था। लेकिन लोगों के सामूहिक प्रयास ने इसको बचा लिया।

1.लगभग 10-12 feet नीचे पानी के तेज बहाव में फंस था यह कुत्ता।

2.लोग मदद के लिए आगे आए और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव चैन बना ली।

3.लोगो के सामूहिक प्रयास से इसको बचा जा सका।

 

Tags:    

Similar News