चोरी के फोन खाेजने में माहिर है ये कुत्‍ता, आप भी ले सकते हैं हेल्‍प

Update:2016-06-15 10:55 IST

अब मोबाइल फोन खोने पर आपको पुलिस के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेेंगे। जी हां खोए हुए फोन को अब कुत्‍ते खोज निकालेंगे। ड्रेको नाम का ये कुत्ता सेल फोन खोजने वाले कुत्तों में अब तक का सबसे लोकप्रिय कुत्ता है। इसने अब तक हजार से ज्यादा मोबाइल फोन खोज निकाले हैं।

ड्रग्स खोजने की दी जाती है ट्रेनिंग

-दरअसल इन कुत्तों को ड्रग्स खोजने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

-टेक्सस और कैलिफोर्निया में सेल फोन ढूंढ़ने के लिए 13-13 कुत्ते हैं।

-इन्हें कैलिफोर्निया के न्यू जर्सी, पेन्नसिलवानिया, मेरीलैंड, ओहियो, वर्जिनिया और फ्लोरिडा के जेलों में अवैध सामान ढूढ़ने के लिए लगाया जाता है।

साइकोलॉजिस्ट स्टेनले कोरेन बताते हैं कि

-उन्होंने कुछ सेलफोन्स को एक बॉक्स में 10 दिन के लिए बंद कर दिया।

-10 दिन बाद जब उसे खोला तो इसमें मेटेलिक गंध पाई।

-कुत्तों की सूंघने की क्षमता हमसे कई गुना ज्यादा होती है।

-इससे आसानी से वह मोबाइल को खोज लेता है।

Tags:    

Similar News