PC और लैपटॉप के बार-बार हैंग होने से रहते हैं परेशान तो ये उपाय दिलाएगा आपको निजात

Update: 2017-09-03 07:04 GMT

जयपुर: बदलते समय ने हर चीज को टेक्नोलॉजी से जोड़कर रख दिया है। पहले और अब के समय में काफी बदलाव आ चुके हैं। टेक्नोलॉजी भी पहले से फास्ट हो गई है। पहले के समय में केवल पर्सनल कंप्यूटर ही होता था जिसे लोग केवल एक जगह बैठ कर ही ईस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन आज के जमाने में लैपटॉप ने लोगों का काम बेहद ही आसान कर दिया है। लेकिन समस्या भी ज्यादा खड़ी हो गई है। जैसे पीसी व लैपटॉप पर काम करते रहने से वो बार-बार हैंग होने लगता है। इससे बचने के लिए आप कुछ तरीके अपनाकर अपने गैजेट को हैंग होने से बचा सकते हैं।

जब सिस्सटम हैंग होने लगे तब सबसे पहले अपने कंप्यूटर व लैपटॉप के डेस्कटॉप जाकर विंडोज बटन को दबाए उसके बाद रन(Run) लिखकर सर्च करें। जैसे ही Run का बॉक्स आए। उसपर आप %temp% लिखे और Ok कर दें इसके बाद आपके सामने बहुत ही बेकार की फाइल्स आ जायेगी जिसको आपको डिलीट करना है और डिलीट करने के बाद इसे Recycle bin से भी डिलीट करना। इतना करते ही कंप्यूटर हैंग होना बंद हो जाएगा और कंप्यूटर फ़ास्ट काम करने लगेगा।

Tags:    

Similar News