PHOTOS: 74 साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,बॉडी पर बनवाए 500 टैटू

Update: 2016-05-26 17:08 GMT

[nextpage title="next" ]

नई दिल्ली: वैसे तो हर इंसान की चाह होती है कि उसके नाम से कोई न कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड हो, लेकिन राजधानी दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में जन्मे 74 साल के एक शख्स को गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने का जुनून इस कदर सवार है कि उसने अपने शरीर को 366 देशों के झंडों के टैटू से रंगवा डाला है।

यही नहीं, इसने अपने दांत तक निकलवा लिए ताकि मुंह में करीब 500 स्‍ट्रा और 50 से अधिक जलती हुए कैंडल्स रख सके। हरप्रकाश ऋषि का दावा है कि वे 20 से अधिक रिकॉर्ड स्‍थापित कर चुके हैं। वे खुद को 'गिनीज ऋषि' कहलवाना पसंद करते हैं।

बढ़ता ही गया रिकॉर्ड बनाने के लिए जुनून

-साल 1942 में राजधानी दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में जन्मे ऋषि का नाम सबसे पहले साल 1990 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया।

-जब उन्‍होंने दो दोस्‍तों के साथ स्कूटर पर 1001 घंटों तक सफर किया।

-इसके बाद तो उन पर विचित्र कामों को अंजाम देकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का जुनून चढ़ता गया।

-इसमें एक पिज्‍जा की नई दिल्ली से सेन फ्रांसिस्को डिलीवरी कराने और चार मिनट से कम समय में एक बॉटल भर टमेटो कैचप गटकना शामिल है।

ऋषि की फैमली भी है उनके इस 'मिशन' में शामिल

ऋषि ने अपने परिवार को भी अपने इस मिशन में शामिल किया है। उनकी पत्‍नी विमला के नाम साल 1991 में सबसे छोटी वसीयत, 'सब बच्चों को (ऑल टू सन)' लिखने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

मुंह से निकलवाए दांत

-अपनी बॉडी पर बने 500 से ज्यादा टैटू बनवाने को लेकर हरप्रकाश चर्चा में आ गए।

-पेशे से ऑटो पार्टस निर्माता ऋषि 496 स्ट्रा एक साथ मुंह में रखने के रिकॉर्ड होल्डर हैं।

-इस रिकॉर्ड के लिए मुझे जगह की जरूरत थी।

-उन्‍होंने Reuters Television को बताया कि मुझे अपने दांत निकलवाने पड़े ताकि मुंह में ज्यादा से ज्यादा स्ट्रा रख सकूं।

ऋषि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ और महात्मा गांधी सहित दुनियाभर के नेताओं की फोटोज अपनी बबॉडी पर पर अंकित करवा रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए औए दिलचस्प फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News