जब लेडी टीचर ने नाबालिग छात्रा संग बनाए समलैंगिक संबंध, जानिए फिर क्या हुआ ?

एक महिला टीचर पर अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ समलैंगिक संबंध बनाने और और भगाकर ले जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। विक्टिम छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।

Update:2016-10-04 21:10 IST

विक्टिम छात्रा

 

आगरा: एक महिला टीचर पर अपने ही स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ समलैंगिक संबंध बनाने और उसे भगाकर ले जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। विक्टिम छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।

क्या है मामला ?

दरअसल थाना जगदीशपुरा अंतर्गत एक स्कूल की महिला टीचर आशा ( परिवर्तित नाम) के लडामदा के निवासी रामकुमार की 16 साल की बेटी अलका (परिवर्तित नाम) से दोस्ती हो गई।जिसके बाद टीचर आशा छात्रा अलका के घर आने जाने लगी और उसे नया मोबाइल फोन भी दिलवाया। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। इस दौरान आशा ने अलका के साथ समलैगिंग संबंध भी बना लिए।

कुछ ही दिन पहले हुई थी छात्रा की शादी

अलका की पिछले महीने ही उसके परिजनों ने शादी कर दी और अलका अपने ससुराल चली गई , फिर कुछ दिन बाद अलका अपने मायके वापस आ गई। दो दिन पहले ही अलका अपने परिजनों से ससुराल जाने की बात कहकर निकली लेकिन आशा उसे अपने साथ कहीं ले गई। जब इसकी जानकारी अलका के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। जांच पड़ताल के बाद दोनों की लोकेशन दिल्ली होने पर परिजन दिल्ली पहुंचे, लेकिन दोनों वहां भी नहीं मिले।

अगली स्लाइड में जानिए कहां मिली छात्रा

महिला थाने में छोड़ गई टीचर

-अलका के परिजनों के मुताबिक, मामला खुलने के डर से महिला टीचर खुद ही छात्रा को महिला थाने में छोड़ गई।

-पुलिस ने महिला टीचर को हिरासत में ले लिया है।

-पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

-वहीं पुलिस विक्टिम के परिजनों पर छात्रा की शादी नाबालिग उम्र किए जाने पर भी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

टूटी शादी

छात्रा के समलैगिंग संबंध के बारे में जब उसके ससुरालवालों को पता चला तो उन्हेंने शादी तोड़ दी। वहीं, अब महिला टीचर ने भी छात्रा से पल्ला झाड़ लिया है। छात्रा और उसके परिजनों का आरोप है कि महिला टीचर ने उसे जाल में फंसाया, उससे प्यार की बातें करने के बाद अश्लील हरकतें की और समलैगिंग संबंध बनाए।

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या कहती है छात्रा

क्या कहना है विक्टिम का ?

-इस मामले ने विक्टिम का कहना है कि वह अब शादी नहीं करना चाहती है।

-उसे अब अपने मां-बाप के साथ ही रहना है।

-विक्टिम ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

 

यह भी पढ़ें ... महिला के साथ बिस्तर पर पकड़ा गया इमाम, VIDEO हुआ वायरल

 

यह भी पढ़ें ... VIDEO: कांग्रेस के पूर्व मेयर का MMS वायरल, ऑफिस के बंद कमरे में मना रहे थे रंगरलियां

 

Tags:    

Similar News