मथुरा: मानसून को देखते हुए मथुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ रहत के लिए सोमवार को स्ट्राइक 1 कोर ने एक प्रशिक्षण अभ्यास और प्रदर्शन का आयोजन किया। यह मॉक ड्रिल लेफ्टिनेंट जनरल शौकिन चौहान के दिशा-निर्देश में हुई।
सेना के इस रेस्क्यू में बाढ़ पीड़ितों को कैसे बचाया जाए, उन्हें कैसे खाना और पर्याप्त दवाईयां मुहैया कराई जाएं इसकी ट्रेनिंग दी गई।
सफल रहा प्रशिक्षण अभ्यास
-मथुरा जिला यमुना नदी के किनारे स्थित है। जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।
-स्ट्राईक 1 कोर ने यमुना तट पर बाढ़ राहत के लिए मॉक ड्रिल आयोजन किया।
-इस दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना और दवाईयों जैसी जरूरी सामानों को प्रबंध करने की ट्रेनिंग दी गई।
-मॉक ड्रिल के दौरान एक बाढ़ राहत कैंप स्थापित किया गया।
यह भी पढ़ें ... आगरा के अंकित ने कटाया रियो ओलंपिक का टिकट, क्षेत्र में बंटी मिठाइयां
-इसमें कम्युनिकेशन, मेडिकल, वाहन और कई राहत सामग्री उपलब्ध थी।
-यह प्रशिक्षण अभ्यास सफल रहा।
-इसके द्वारा सेना के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को मानसून के दौरान आने वाली बाढ़ आपदा और अन्य मुश्किलों से बचाव करने का आत्मविश्वास मिला।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]