[nextpage title="next" ]
लखनऊः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषणों को लेकर अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहे हैं। वह बोलते समय कुछ न कुछ गलतियां जरूर कर देते हैं, जिससे उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है। इतना ही नहीं सोशल साइड्स पर #PappuFarce, #PappuReturns जैसे हैशटैग तक ट्रेंड करने लगते हैं।
ऐसे कई वाक्ये सामने आए जिसमें राहुल को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। हालांकि वाकपटुता में वह कम नहीं हैं और अक्सर वह अपनी बिगड़ी बात को बना लेते हैं। उनकी स्पीच टी-20 पारी की आक्रामक रहती है। लेकिन हर बॉल पर चौके-छक्के के साथ वह कभी-कभी चूक भी जाते हैं। आइए जानते हैं वह कब कब चूके...
आगे की स्लाइड्स में देखें राहुल से कब हुई चूक...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
अप्रैल 2015 में छुट्टी से लौटकर आए राहुल गांधी ने एक किसान रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह को पीएम कहकर संबोधित कर दिया। इसके बाद उनका और मनमोहन सिंह का काफी मजाक उड़ा। इतना ही नहीं ट्वीटर पर #PappuFarce, #PappuReturns जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे।
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
पेट्रोल की कीमत को लेकर राहुल ने लोकसभा में कहा कि पहले पेट्रोल 130 बैरल प्रति डॉलर हुआ करता था। आज 35 रुपए प्रति बैरल है(पीछे से आवाज आई डॉलर में है भाई) इस पर राहुल ने कहा सॉरी डॉलर... । इसके बाद उन्होंने कहा कि भैया मैं आरएसएस से नहीं हूं, गलतियां करता हूं। मैं सबकुछ जानता नहीं हूं, मैं सबकुछ समझता नहीं हूं। मैं जनता से सुनता हूं। उनकी बात समझने की कोशिश करता हूं, फिर यहां इस हाउस में बोलता हूं।
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
प्रधानमंत्री जी यहां खड़े होते हैं, कहते हैं, नारेगा जैसी बेकार योजना मैंने कभी नहीं देखी (पीछे से आवाज आती है नारेगा नहीं मनरेगा) सॉरी मनरेगा महात्मा गांधी योजना।
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद लोकसभा में राहुल ने कहा कल मैं जेटली जी का भाषण सुन रहा था और हम यहां बैठे हुए थे(इस दौरान फिर पीछे से आवाज आई जेटली ने परसो बजट पेश किया था) इसके बाद राहुल ने कहा परसों परसों... गलती कर दी... गलती कर दी, सही बात है बिल्कुल सही मैं परसों भाषण सुन रहा था...इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे।
[/nextpage]