हंसी का फौवारा! हंसते-हंसते फूल जायेगा पेट, यकीन नहीं तो बस क्लिक करें यहां

दुनिया में लोगों के पास इतना ग़म है कि अगर अपना बताओ तो दूसरा पहले ही शुरू हो जाता है।  इसलिए अपने ग़म को मारो गोली और थोड़ा हंस लो क्योंकि आज के समय में ख़ुश रहने से बड़ा कोई टास्क नहीं है।;

Update:2020-01-22 17:08 IST

लखनऊ: इस व्यस्ततम जिंदगी में हंसना तो दूर लोगों के के पास रोने के लिए भी टाइम नहीं है। लेकिन उम्र चाहे जो भो हंसना जरूरी है। और आज हंसने के लिए कुछ पल निकलना जरूरी है। दुनिया में लोगों के पास इतना ग़म है कि अगर अपना बताओ तो दूसरा पहले ही शुरू हो जाता है। इसलिए अपने ग़म को मारो गोली और थोड़ा हंस लो क्योंकि आज के समय में ख़ुश रहने से बड़ा कोई टास्क नहीं है। ख़ुश रहने से पहले लोग दस बार सोचते हैं, वक़्त ढूंढते हैं और ग़मों को बिना दस्तक अपने जीवन में आसानी से शामिल कर लेते हैं।

इस लिए यहां इन तस्वीरों पर जरा गौर फरमाएं आपको इन फ़नी तस्वीरों के ज़रिए हंसाने की एक कोशिश कर रहे हैं, देखते हैं हम कितना क़ामयाब होते हैं।

ये भी देखें : Saif Ali Khan के बयान पर Kangana ने किया पलटवार

गाय जैसी सीधी लड़कियों के लिए खुर वाली सैंडल

 

 

लोग कहते हैं मैं शराबी हूं

 

 

खटिया में पेड़ है या पेड़ में खटिया

 

ये क्या बात हुई?

 

 

भावनाओं को समझे, नुख्ते पर ध्यान न दें

 

 

मेरा प्यार, क्रिकेट है यार

 

इसे तो सनी देओल भी नहीं उखाड़ पाएगा

 

 

बहुत ज़्यादा ही अकलमंद हैं ये

 

लगता है ड्राइवर ने कुछ ज़्यादा ही मिर्ची खा ली थी

 

जब मिल बैठेंगे 3 यार!

 

 

तो उम्मीद है कि इन तस्वीरों को देखकर हंसी के फौवारों से भीग तो जरूर गए होंगे और जितनी देर आपने देखा होगा उतनी देर अपनी जिंदगी के उन पलों को भुला दिया होगा, जिसकी वजह से आप टेंशन में थे।

 

 

 

Tags:    

Similar News