लखनऊ: जैसे हम सब जानते है कि हर किसी को घूमने का शौंक होता है, लेकिन घूमने के नाम पर कार, बाईक का नाम सबसे पहले आता है। क्या आपने साइकिल पर सवारी की है? यह सवाल आपको अजीब लगा होगा, लेकिन यहां हम कोई आम साइकिल की बात नहीं कर रहे है। जी हां ये साइकिल सामान्य साइकिलों जैसी नहीं है। हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे छोटी साइकल की। इस साइकिल ने अपने नाम पर रिकॉर्ड भी दर्ज करा रखा है।
[su_youtube url="https://youtu.be/QObVgIKjvKI" data-width="620" data-height="460"]