कुछ ऐसी देखती थी 100-150 साल पुरानी जिम मशीनें, देखें फोटोज

आज कल हर कोई फिट रहना चाहता है। मगर अपने बीजी शेड्यूल के चलते लोगों को खुद को मेंटेन करना काफी मुश्किल हो गया है। फिटनेस के लिए जिम जाना काफी कॉमन हो ग

Update:2017-02-23 12:04 IST

लखनऊ: आज कल हर कोई फिट रहना चाहता है। मगर अपने बीजी शेड्यूल के चलते लोगों को खुद को मेंटेन करना काफी मुश्किल हो गया है। फिटनेस के लिए जिम जाना काफी कॉमन हो गया है। बदलती टेक्नॉलॉजी के कारण फिटनेस इक्विपमेंट्स भी काफी हाइटेक हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से 100 से150 साल पहले लोग फिटनेस के लिए किस तरह के इक्विपमेंट्स इस्तेमाल करते थे?

ऐसी होती थी मशीनें

-शुरुआती फिटनेस मशीनों में लकड़ी और मेटल का इस्तेमाल किया जाता था।

- स्वीडिश फिजीशियन गुस्ताव जेंडर को इसकी शुरुआत करने वाला माना जाता है।

- ये जिम और फिटनेस मशीने उस जमाने के अमीर और ऊंची सोसायटी के लोगों द्वारा यूज की जाती थीं।

कब हुई थी जिम की शुरुआत ?

सन 1800 के बाद फिटनेस के लिए इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट्स और मशीनें प्रचलन में आईं।

आगे की स्लाइड्स में जाने कैसी दिखती थी मशीन

शुरुआती दौर की एक्सरसाइज बाइक्स में बड़े-बड़े डायल लगे होते थे जिनसे देखने वालों को पता चलता था कि यूजर्स द्वारा कितनी एनर्जी जनरेट हो रही है।

शुरुआती दौर की ट्रेडमिल में लकड़ी के रोलर्स लगाए जाते थे। मॉडल्स इन पर हाई हील सैंडल्स पहनकर एक्सरसाइज करती थीं।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Similar News