बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी पर बड़ा खुलासा, जानिए कितनी है संख्या

Update:2016-06-24 05:48 IST

ढाकाः बांग्लादेश में सालाना जनगणना के ताजा नतीजों के मुताबिक हिंदुओं की तादाद बढ़कर कुल जनसंख्या की 10.7 फीसदी हो गई है। इससे पहले साल 2011 की जनगणना में हिंदओं की संख्या 8.4 फीसदी पाई गई थी। इसे लेकर बांग्लादेश जनगणना आयोग पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले आरोप लगते रहे हैं कि कट्टरपंथियों की वजह से बांग्लादेश से हिंदुओं का लगातार पलायन हो रहा है और उनकी संख्या कम हो रही है।

जनगणना के क्या हैं नतीजे?

-2011 से 2015 के बीच हिंदुओं की संख्या बढ़कर 10.7 फीसदी हुई।

-इसके अनुसार हिंदुओं की संख्या में 15 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

-बांग्लादेश में अब हिंदू 1 करोड़ 23 लाख हो गए हैं।

-मुस्लिमों की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा।

-1951 में बांग्लादेश की जनसंख्या में 22 फीसदी हिंदू थे।

-1974 की जनगणना में हिंदुओं की तादाद गिरकर 14 फीसदी हुई।

-2011 की जनगणना में 8.4 फीसदी हिंदू ही पाए गए थे।

सवालों पर क्या बोले जनगणना प्रमुख?

-जनगणना आयोग के प्रमुख अशरफुल हक ने बताया कि 2012 जगह जनगणना की गई।

-नमूना लेने का इलाका पिछली बार के मुकाबले बढ़ाने की वजह से हिंदुओं की तादाद ज्यादा मिली।

-हर एक इलाके में हिंदुओं के औसतन 100 से 150 परिवार रहते हैं।

हिंदुओं की आबादी पर उठे सवाल

-ढाका विश्वविद्यालय के जनसंख्या विज्ञान विभाग के प्रो. मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने उठाया सवाल।

-प्रो. इस्लाम ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों में हेरफेर भी हो सकता है।

-उन्होंने कहा कि जब मुस्लिमों के मुकाबले में हिंदुओं में बच्चे कम पैदा होते हैं तो उनकी संख्या भला कैसे बढ़ गई।

Tags:    

Similar News