आपको भी दिखना है हिना खान जैसी खूबसूरत तो जानिए उनके BEAUTY सीक्रेट

Update: 2017-11-12 10:03 GMT

जयपुर: ये रिश्ता क्या कहलाता फेम हिना खान की खूबसूरती के सब कायल है। बिग बॉस में अपनी खास जगह बनाने वाली हिना खान की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। यहां तक की पूर्व कंटेस्टेंट मनु पंजाबी भी उनकी सुंदरता की तारीफ कर चुके हैं। जानिए उनका स्किन सीक्रेट क्या है।

यह भी पढ़ें...ये नन्हें स्टार, जिनकी एक्टिंग से सब होते हैं कायल, उनकी कमाई कर देगी हैरान

*खबरों अनुसार हिना खान अपनी डाइट का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है। हिना नारियल पानी रोजाना पीती है। उनका कहना है नारियल पानी पेट साफ रखने में मदद करता है साथ ही चेहरे पर ग्लो लाता है।

*पानी पीना शरीर के लिए कितना जरूरी है ये तो हर कोई जानता है। इसीलिए हिना दिनभर में कम से कम 12 गिलास पानी के अलावा एक कटोरी दही जरूर खाती है।

*ग्लोइंग स्किन के लिए वो चेहरे पर ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती। शूटिंग होने के बाद वो मेकअप नहीं लगाती।

यह भी पढ़ें...घर का ये कोण रखता है बहुत महत्व, परिवार के हर छोटी-बड़ी चीज पर डालता है प्रभाव

*हिना को नेचुरल फेस फैक लगाना ज्यादा पसंद है। इसलिए वो फेस पैक और स्क्रब घर पर ही तैयार करती है। इसके साथ ही टमाटर और मलाई भी चेहरे पर लगाती हैं।

*रात में स्किन को मॉश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में हिना रात को अपनी त्वचा पर बादाम का तेल लगाना कभी नहीं भूलती।

Tags:    

Similar News