नई दिल्ली : 30-34 साल उम्र वर्ग के युवा घर खरीदने में सुरक्षित स्थान को ज्यादा महत्व देने लगे हैं और निवेश पर मिलने वाले रिटर्न, फैंसी सुविधाएं, कार्यालय से दूरी आदि को कम महत्व दे रहे हैं, जिसे अधिक उम्र वर्ग के लोग ज्यादा महत्व देते हैं। हाल में किए गए एक सर्वेक्षण से यह खुलासा हुआ है। ओएलएक्स और कंटार टीएनएस के संयुक्त सर्वेक्षण को शुक्रवार को जारी किया गया, जिसमें दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम के 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
यह सर्वेक्षण ऐसे लोगों के बीच किया गया, जो अगले छह महीनों में घर खरीदने के बारे में सोच रहे थे और इस सर्वेक्षण का उद्देश्य उभरते रियल एस्टेट बाजार में ग्राहकों के व्यवहार को समझना था।
इसमें पाया गया कि 30-34 वर्ष आयु वर्ग के 51 फीसदी प्रतिभागियों ने स्थान की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया और सुरक्षित निवेश को उससे कम महत्व दिया।
ओएलएक्स इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी इरविन प्रीत सिंह आनंद ने बताया, 'रियल एस्टेट हमारी तेजी से बढ़ती श्रेणियों में से एक है। ओएलएक्स पर इसकी लिस्टिंग में 55 फीसदी की वृद्धि हुई है और पिछली तिमाही में इसे ढूंढ़नेवालों की संख्या 70 फीसदी बढ़ी है, जोकि नोटंबदी के बाद रियल एस्टेट बाजार में रिकवरी का प्रमुख संकेत है।"
कंटार टीएनएस के समूह अकाउंट निदेशक सचिन हजेला ने कहा, "यह अध्ययन इस बात की पड़ताल करता है कि घर खरीदने की यात्रा में ऑनलाइन संपत्ति के अवसर किस प्रकार से महत्वपूर्ण हो गए हैं। ऑनलाइन होने का फायदा यह है कि घर खरीदने वालों को संपत्ति को छांटना आसान हो जाता है। फिलहाल 80 फीसदी घर खरीदनेवाले ऑनलाइन घर ढूंढ़ने के बाद ब्रोकर या बिल्डर से संपर्क जरूर करते हैं।"