#IndiavsPakistan: जीत के बाद मॉडल सरिता नायक ने निभाया वादा, तो लगी आग

Update: 2019-06-17 05:31 GMT

इंडिया पाकिस्तान का मैच हो और स्टेडियम के अंदर और बाहर उसमें मिर्च मसाला और तड़का न लगे ऐसा हो ही नहीं सकता। स्टेडियम के अंदर जहां शर्मा जी के दामाद और बेटे ने पाकिस्तान को धूल चटाई वहीं स्टेडियम के बाहर एक खूबसूरत हसीना सरिता नायक ने जीत के बाद अपना वो वादा निभाया जिसे निभाने से पहले लोग कम से कम एक हजार बार सोचते हैं और फिर भूल जाते हैं।

भाईसाहब हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की हंगेरियन माडल सरिता नायक की। सरिता ने वादा किया था कि अगर भारतीय टीम जीतती है तो वो अपनी तिजोरी (वो क्या है कि हम भारतीय संस्कृति और सभ्यता के झंडाबरदार हैं इसलिए ये नहीं बताएंगे कि उन्होंने पूनम पांडे वाला वादा किया था जिसे पूनम ने नहीं निभाया) सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए खोल देंगी। और वादे की पक्की सरिता नायक ने जीत के बाद कर भी दिखाया।

 

Tags:    

Similar News