ये हैं गोल्डन बाबा, पहनते हैं 11 किलो सोना, दर्जी से बने थे क्रिमिनल

Update:2016-05-12 22:38 IST

उज्जैन: यूं तो सिंहस्थ कुंभ में आए श्रद्धालुओं को कई बाबाओं ने तरह-तरह की तपस्या कर दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है। कोई इस भीषण गर्मी में आग के ऊपर बैठकर हठ योग कर रहा है, तो कोई कांटों के ऊपर लेटकर समाधि में लीन है। कोई पिछले 22 सालों से बैठा नहीं तो कोई 80 साल की उम्र में पहलवानी कर रहा है लेकिन करोड़ों की कीमत के गहने पहनने वाले गोल्डन बाबा इन सबसे हटकर हैं।

गहने कहां से आए यह नहीं बताया

-गोल्डन बाबा ने बताया कि 3 साल पहले केदारनाथ में आई त्रासदी में उन्होंने अपने सारे गहने दान में दे दिए थे।

-लेकिन बाद में वह करीब 11 किलो के गहने धारण करने लगे।

-हालांकि यह पूछने पर कि यह गहने कहां से आए तो वह बात को टाल गए।

गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर उर्फ बिट्टू भगत है

नहीं छुपा अतीत का कल सच

-गले में सोने की चेन, हाथों में ब्रेसलेट और उंगलिओं में सोने की अंगूठियों की चमक भी गोल्डन बाबा के अतीत के काले सच को छुपा न पाई।

-दिल्ली के कई थानों में गोल्डन बाबा का नाम हिस्ट्रीशीटर सुधीर उर्फ बिट्टू भगत के नाम से जाना जाता है।

-इनके खिलाफ करीब 34 मामले अलग-अलग कोर्ट में लंबित हैं।

-गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर है जो कि दिल्ली के गांधीनगर का रहने वाला है।

-बताया जाता है कि पहले यह गांधीनगर में ही दर्जी का काम किया करता था।

बाबा के खिलाफ 34 केस कोर्ट में चल रहे हैं

यह भी पढ़ें ... सेक्स स्कैंडल में फंस चुके नित्यानंद ने अब सिंहस्थ में लगवाई मूर्ति

किडनैपिंग के मामले में जमानत पर हैं बाबा

-दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि किडनैपिंग के एक मामले में वह अभी जमानत पर चल रहे हैं।

-दिल्ली पुलिस आए दिन इस मामले पर पूछताछ करती रहती है।

-सिंहस्थ कुंभ में भी उनकी एक बार गिरफ्तारी हो चुकी है।

-पुलिस ने गिरफ्फ्तारी के समय उनके पास से 15 किलो सोना और 8 लाख रुपए बरामद किए थे।

बाबा की सुरक्षा में तैनात हैं पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स

सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी

-गोल्डन बाबा ने सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की है।

-प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के 11 गार्ड हर समय उनके साथ रहते हैं।

-गोल्डन बाबा 24 घंटे इन्हीं गार्डस की सुरक्षा में रहते हैं।

-इसके अलावा बाबा के विश्वसनीय भक्त हर समय साथ रहते हैं।

-जो हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखते हैं।

Tags:    

Similar News