मुकेश करेंगे JIO को लेकर बड़ा ऐलान, क्या लगेगा यूजर्स को झटका !
रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने यूजर्स को जो वेलकम ऑफर दिया था, उसकी समयसीमा 31 दिसंबर तक थी, लेकिन ट्राई ने अपने आदेश में कहा कि वेलकम ऑफर 90 दिनों से अधिक का नहीं हो सकता। ऐसे में 3 दिसंबर को 90 दिन पूरे हो जायेंगे।
मुंबई : रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने यूजर्स को जो वेलकम ऑफर दिया था, उसकी समयसीमा 31 दिसंबर तक थी, लेकिन ट्राई ने अपने आदेश में कहा कि वेलकम ऑफर 90 दिनों से अधिक का नहीं हो सकता। ऐसे में 3 दिसंबर को 90 दिन पूरे हो जायेंगे। इसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या दो दिन के बाद से जियो के टैरिफ शुरू हो जायेंगे या फिर कंपनी अपने यूजर्स के लिए कोई नई फ्री स्कीम लाएगी।
यह भी पढ़ें :अब जल्द आ रहा ‘जियो Giga Fiber’, इस ब्रॉडबैंड का सस्ता प्लान चौंकायेगा आपको
फिलहाल हमारी जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो सर्विस को लेकर अपनी बात यूजर्स के साथ साझा करने वाले हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक मुकेश इस बार फाइबर टु द होम सर्विस की आधिकारिक लॉन्चिंग कर सकते हैं। ये भी हो सकता है कि मुकेश पब्लिक वाईफाई को लांच करें।
उम्मीद ये भी है कि मुकेश वेलकम ऑफर पार्ट 2 लॉन्च करें जिसकी समयसीमा मार्च 2017 तक हो सकती है।