पुलिस की ड्रेस में बदमाशों ने किम कार्दाशियां को बनाया बंधक, फिर हुआ ये बड़ा हादसा

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन को पेरिस के एक लग्जरी होटल में बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया गया। किम 'पेरिस फैशन वीक' में हिस्सा लेने रविवार रात अपनी मां क्रिस जेनर और बहनों कार्टनी कार्दशियन और केंडल जेनर के साथ पहुंचीं थीं। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने किम को बाथरूम में बंद कर दिया और बाइक से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नकाब लगा रखा था और पुलिस की यूनिफॉर्म में थे। हालांकि इस घटना में उन्हें कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंची हैं।;

Update:2016-10-03 21:22 IST

पेरिस: हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दाशियां को पेरिस के एक लग्जरी होटल में बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया गया। किम 'पेरिस फैशन वीक' में हिस्सा लेने रविवार रात अपनी मां क्रिस जेनर और बहनों कार्टनी कार्दाशियां और केंडल जेनर के साथ पहुंचीं थीं।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने किम को बाथरूम में बंद कर दिया और बाइक से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नकाब लगा रखा था और पुलिस की यूनिफॉर्म में थे। हालांकि इस घटना में उन्हें कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंची हैं।

74 करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट

-पुलिस के मुताबिक, किम को बंधक बनाकर उनसे 74 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की ज्वैलरी लूटी गई।

-इस ज्वैलरी में उनकी दूसरी इंगेजमेंट की 15 कैरेट की डायमंड रिंग और नेकलेस भी शामिल है।

-इस घटना के वक्त किम का बॉडीगार्ड उनके साथ नहीं था।

घटना के वक्त किम के पति एक न्यू यॉर्क मिडोस फेस्टिवल में थे

-जिस समय यह घटना हुई उस समय किम के पति केन्ये वेस्ट न्यू यॉर्क में मिडोस फेस्टिवल में थे।

-सूचना मिलने के बाद वह फेस्टिवल से उठकर चले गए।

-वेस्ट के अचानक चले जाने से सभी को शॉक लगा।

यह भी पढ़ें ... किम ने एक बार फिर शेयर की, इंस्टाग्राम पर हॉट एंड बोल्ड लुक की PICS

Tags:    

Similar News