मनोहर पर्रीकर की चेतावनी, बोले- देश में डाली बुरी नजर तो आंखें निकाल हाथ में दें देंगे
डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रीकर ने शनिवार को गोवा के अल्डोना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी नहीं चाहता कि उसे किसी से कभी भी युद्ध करना पड़े, लेकिन अगर दुश्मन ने उकसाया और देश में बुरी नजर डाली तो उसकी आंखें निकाल देंगे।
पणजी : डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रीकर ने शनिवार को गोवा के अल्डोना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी नहीं चाहता कि उसे किसी से कभी भी युद्ध करना पड़े, लेकिन अगर दुश्मन ने उकसाया और देश में बुरी नजर डाली तो उसकी आंखें निकाल देंगे।
और क्या कहा मनोहर पर्रीकर ने ?
-पर्रीकर ने कहा कि अगर कोई देश की तरफ बुरी नजर से देखेगा तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे।
-भारतीय सेना किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
-उन्होंने कहा कि तीन दिनों से सीमा पर गोलाबारी नहीं हुई है।
-ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान की तरफ जब एक बार गोलाबारी होती है तो हम उसका जवाब दो बार गोलाबारी करके देते हैं।
-जब उसे यह अहसास हुआ तो वह इसे रोकने के लिए हमारे पास आया।
-पर्रिकर ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि यदि तुम खरगोश के शिकार के लिए भी जाओ तो किसी बाघ को मारने के लिए तैयार रहो।
नोटबंदी पर क्या बोले पर्रिकर ?
-मनोहर पर्रिकर ने पीएम मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताया।
-उन्होंने कहा कि कालेधन, भ्रष्टाचार से कमाए गए धन, टेरर फंडिंग और ड्रग मनी को इस फैसले से तगड़ा झटका लगा है।
-पर्रिकर ने कहा कि 30 दिसंबर तक गोवा एक कैशलेस इकोनॉमी हो जाएगा।
-उन्होंने कहा कि गोवा में वह क्षमता है कि ये अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण बन सके।