लंदन: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जारी की है। बता दें, 20 जुलाई 1969 को पहली बार चांद पर अपोलो-11 से नील आर्मस्ट्रॉन्ग, माइकल कॉलिन्स और एडविन एल्ड्रिन ने कदम रखा था। पूरी दुनिया ने इस घटना की 50वीं सालगिरह मनाई।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र पर सियासत: अब पुलिस ने SP के इस विधायक को किया गिरफ्तार
नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार, चांद पर एक प्राचीन एलियन शहर था। नासा ने 50 साल बाद इस बात का खुलासा किया। दरअसल, एक तस्वीर ऐसी सामने आई है, जिसमें काफी अंधेरा है। अंधेरा होने की वजह से इस बात को हवा मिल रही है कि चांद पर एलियन का एक प्राचीन शहर है।
यह भी पढ़ें: ये मेरा इंडिया: मुस्लिम हैं तो ‘जय श्री राम’ बोलना सीख लें वरना होगी….
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चांद पर एक चौकोर आकर की चट्टान है, जिसे पुरानी इमारतें बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन्हें लाखों साल पहले खाली कर दिया गया लेकिन ये एक प्राचीन एलियन शहर है। अब इस बात में कितना दम है या नहीं, ये पता नहीं क्योंकि नासा ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।