निकोन इंडिया ने 2,54,950 रुपए में उतारा मॉडल डी850, अमेजिंग हैं इसके फीचर्स

Update:2017-09-04 16:12 IST
nikon india launches nikon d850 with 45.7 mp bsi cmos sensor

नई दिल्ली: अपने एफएक्स फॉर्मेट के डीएसएलआर कैमरों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए इमेजिंग प्रौद्योगिकी दिग्गज निकोन इंडिया ने सोमवार को 2,54,950 रुपए में निकोन डी850 लांच किया। निकोन डी850 में 47.5 मेगापिक्सल का बीएसआई सीएमओएस सेंसर लगा है।

इसकी केवल बॉडी की कीमत 2,54,950 रुपए है, जबकि 'एएफ-एस निकर 24-120 एमएम एफ/4ज ईडी वीआर' लेंस के साथ इसकी कीमत 2,99,950 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें: TREND: मोदी जी! चाहे जितने नोट बदल डालो, पर सोनम गुप्ता बेवफा है, थी और रहेगी

यह निकोन का पहला डीएसएलआर है, जो बीएसआई सीएमओएस सेंसर के साथ है, जो प्रकाश को और अधिक कुशलता के साथ पकड़ता है। इससे अधिक डायनामिक रेंज के साथ कम नॉयज वाली तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

इस कैमरा में 'एक्सपीड 5' इमेज प्रोसेसिग इंजिन है, जो 9 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से शूटिंग करने में सक्षम है।

निकोन इंडिया के प्रबंध निदेशक काजूओ निनोमिया ने कहा, "डी850 उल्लेखनीय प्रगति का एक संयोजन है और हमें भरोसा है कि यह कैमरा और भारत और दुनिया भर के फोटोग्राफी अनुभव को बदल कर रख देगा।"

यह भी पढ़ें: सावधान ! फर्जी खबर शेयर करने वाले पेज को विज्ञापन नहीं देगा Facebook

यह उत्पादन सात सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जब कंपनी की वैश्विक उपस्थिति के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं।

निकोन कॉरपोरेशन के सेक्टर मैनेजर (मार्केटिंग सेक्टर, इमेजिंग बिजनेस यूनिट) ताकामी सुचिडा ने बताया, "निकोन डी850 एक हीरो कैमरा है। हमारा मानना है कि यह कैमरा उद्योग के खेल के नियम बदलने वाला साबित होगा।"

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News