Trending News : फास्टफूड मंगाने के लिए ऑनलाइन किया ऑर्डर, जब पैकेट खोला तो उड़ गए होश
Trending News : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
Trending News : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। फास्ट फूड खाने के शौकीन लोगों को इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए, ताकि उसके पीछे की छिपी काली सच्चाई जान सकें। दरअसअल, एक व्यक्ति ने पिज्जा के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जब वह पिज्जा खा रहे थे, उस दौरान चीज में जब कीड़े रेंगते हुए दिखे तो उनके होश उड़ गए। वह पिज्जा का कुछ हिस्सा खा भी चुके थे।
सोशल मीडिया एक्स पर एक gharkekalesh नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा था, भाई ने पिज्जा ऑर्डर किया और पाया कि उसके अंदर कीड़े हैं, एमपी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता को बहस छिड़ गई है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पिज्जा में चीज में बड़े-बड़े कीड़े रेंग रहे हैं। यह देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं। सोशल मीडिया पर जिसने भी इस वीडियो को देखा तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा, यह घृणित से परे है। ऑनलाइन डिलीवरी में खाद्य सुरक्षा के मानकों पर सवाल उठाने पर मजबूर करता है। एक अन्य ने कहा कि मैं बिना गंभीरता से विचार किए फिर कभी किसी ऐप से खाना ऑर्डर नहीं करूंगा। तीसरे यूजर ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।
खाने-पीने की वस्तुओं से उठ गया विश्वास
वहीं, एक यूजर ने कहा कि ऐसे कितने खाद्य पदार्थ होंगे, जिनका हर रोज सेवन किया जा रहा होगा। इसके साथ ही ऐसी घटनाओं की अनदेखी की जा रही होगी, जो चिंतित करने वाला है। दूसरे यूजर ने कहा कि यदि ठीक से न देखा गया होता और उसका सेवन कर लिया गया था तो भयानक से भी परे है। एक अन्य ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं की ऑनलाइन से विश्वास ही समाप्त हो गया है।
पहले भी हो चुकी घटनाएं
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। अभी हाल ही में एक अन्य घटना सामने आई थी, जिसमें समोसे के साथ मेढक की टांग भी तली जा रही थी। ऐसे में आप खाने-पीने की वस्तुओं की शुद्धता का अंदाजा लगा सकते हैं।