एक हजार से भी ज्यादा रोबोट ने एक साथ लगाए ठुमके, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

चीन में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। दरअसल पूर्वी चीन के शान्दोंग प्रांत में 1,007 रोबोट्स ने एक साथ डांस कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है| इन सभी रोबोट्स ने एक साथ करीब एक मिनट तक डांस किया जो कि अब तक का सबसे वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जो रोबोट एक मिनट से पहले रुक और गिर गए थे, उन्हें परिणामों में नहीं गिना गया है।

Update:2016-08-07 21:19 IST

बीजिंग: चीन में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। दरअसल पूर्वी चीन के शान्दोंग प्रांत में 1,007 रोबोट्स ने एक साथ डांस कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इन सभी रोबोट्स ने एक साथ करीब एक मिनट तक डांस किया जो कि अब तक का सबसे वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जो रोबोट एक मिनट से पहले रुक गए या फिर गिर गए थे, उन्हें रिजल्ट्स में नहीं गिना गया है।

यह भी पढ़ें ... चीन को मिलेगी ट्रैफिक समस्या से निजात, इस बस के नीचे से चलेंगी कारें

मोबाइल से रोबोट्स को किया गया कंट्रोल

-इस कार्यक्रम का आयोजन क्विंगदाओ स्थित एवर विन कंपनी द्वारा किया गया था।

-क्विंगदाओ बीयर फेस्टिवल में 43.8 सेमी लंबी इन प्रत्येक डांसिंग मशीनों को महज एक मोबाइल फोन से नियंत्रित किया गया था।

-बता दें, कि इससे पहले चीन की कंपनी यूबीटेक रोबोटिक्स कॉर्प द्वारा 540 डांसिंग रोबोट का रिकॉर्ड बनाया गया था।

Tags:    

Similar News