जी भर के लीजिए अब सेल्फी पर सेल्फी, ये ऐप करेगी आपके फोन की सेफ्टी

Update: 2016-06-02 05:34 GMT

नई दिल्ली: आजकल फ्रंट कैमरे से लोग इतनी पिक्चर्स नहीं खिंचवाते, जितनी कि वे खुद के मोबाइल से सेल्फी लेते हुए दिखाई देते हैं। लोगों में आजकल सेल्फी का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनियों में से एक अलीबाबा समूह ने भारत का पहला ऐसा सुरक्षा ऐप पेश किया है, जो सेल्फी से पहचान करता है। आपके फोन को दूसरे लोगों से बचा कर रखता है।

कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि ‘प्राइवेसी नाइट' नाम की यह ऐप एंड्रॉइड से लैस स्मार्टफोनों पर काम करेगी। इसमें एक सेंकेड लंबी सेल्फी (फेस लॉक) के माध्यम से स्मार्टफोन को सेफ बनाया जा सकता है। इस सेल्फी के दौरान यह ऐप चेहरे की पहचान और आपकी पुतलियों के झपकने की गति पकड़ती है। जिससे यह आपके फोन को 99 प्रतिशत तक सिक्योर बनाती है। कंपनी ने बताया कि फेस लॉक के अलावा कंपनी ऐप लॉक, प्राइवेसी सेफ्टी की भी सुविधा देती है।

और भी हैं कई सुविधाएं

-इस ऐप में कई और सुविधाएं भी हैं।

-इसमें आप कई अन्य तरह के सेफ्टी मॉडलों का यूज कर सकते हैं।

-जैसे कि कोई खास पैटर्न और कोड डालना।

-इसके अलावा यह आपके फोन पर इंटरनेट पर खोजे गए मल्टी पेजेस की हिस्ट्री मिटा देता है।

-ताकि किसी और को आपकी प्राइवेसी में एंटर करने का मौका नहीं मिले।

-इसका एक और इम्पोर्टेंट फीचर यह है कि डाउनलोड और एक बार सेल्फी लेने के बाद किसी प्रकार के इंटरनेट डाटा का प्रयोग नहीं करता।

-इसके साथ ही यह विज्ञापनों से मुक्त एप है।

 

Tags:    

Similar News