VIDEO: भले लाख कोशिशें करे सरकार, प्राथमिक स्कूलों ने ठाना ' हम तो भाई जैसे है वैसे रहेंगे'

प्राथमिक स्कूल , गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और गावं कि ठेठ भाषा में देश का ये होनहार भविष्य कुछ पंक्तिया सुनाता हुआ। ज़रा गौर से सुनिए आखिर यह बच्चा सुना क्या रहा है। गौर किया आपने? ठीक पहचाना, यह नज़ारा किसी प्राथमिक विद्यालय का है। जो प्राथमिक विद्यालय का कान्वेंट स्कूल को टक्कर देनी कि कवायद कि पोल खोलने के लिए काफी है।

Update: 2017-02-03 12:12 GMT

लखनऊ: प्राथमिक स्कूल , गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और गांव कि ठेठ भाषा में देश का ये होनहार भविष्य कुछ पंक्तिया सुनाता हुआ। ज़रा गौर से सुनिए आखिर यह बच्चा सुना क्या रहा है। गौर किया आपने? ठीक पहचाना, यह नज़ारा किसी प्राथमिक विद्यालय का है। जो प्राथमिक विद्यालय का कान्वेंट स्कूल को टक्कर देनी कि कवायद कि पोल खोलने के लिए काफी है। वैसे तो सरकारी स्कूलों के टीचरो के आइ क्यू टेस्ट से फजीहत करने वाले वीडियो कई बार सामने आए है, लेकिन यह वीडियो ज़रा हटके है जहां छोटा बच्चा देहाती भाषा में गणतन्त्र दिवस पर कार्यक्रम पेश कर रहा है और उसकी टीचर उसे सुधारने के बजाय उसकी परफोर्मेंस का लुत्फ़ उठा रही है। इससे यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि सरकार प्राथमिक स्कूलों को सुधारने कि कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन टीचरों ने तो सोच ही लिया है कि हम तो भाई जैसे है वैसे रहेंगे।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Similar News