लखनऊ: भले ही नेपाल में बीते साल 25 अप्रैल को भूकंप आया था, लेकिन नेपाल की ताबाही की तस्वीरें उसके एक दिन बाद दुनिया के सामने आनी शुरू हुईं थीं। इन तस्वीरों को देखकर पता चला कि जो अनुमान लगाया जा रहा था, यह भुकंप उससे कहीं ज्यादा खौफनाक था और अबतक का सबसे बड़ा भूकंप था। इसके बाद आए दिन धरती डोलने के जो सिलसिले शुरू हुए, वे कई महीनों तक जारी रहे। मानों, धरती ने भी अपनी प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने वाले इंसान को सबक सिखाने की ठान ली थी।
तस्वीरों में देंखे कैसा दिखा था नेपाल इस भूकंप के बाद
कहा जाता है कि नेपाल हिमालय के जिस क्षेत्र में स्थित है, वहां हर 80 साल में एक बार भूकंप आना तय है, इसका कारण है धरती के नीचे स्थित टेकटोनिक प्लेट्स यानि इंडियन प्लेट्स और यूरेशियन प्लेट्स का लगातार टकराव होता रहता है। इससे जो एनर्जी रिलीज होती है वह कुछ समयांतराल बाद भूकंप के रूप में धरती के अंदर से रिलीज होती है, जिसके चलते भूकंप आता है। इस भूकंप के बाद की तस्वीरें बताती हैं कि इस त्रासदी का क्या असर पड़ा था नेपाल और पूरी दुनिया में।
नीचे स्लाइड्स में देखिए एक साल पहले नेपाल में आए भूकंप की भयावह तस्वीर
[su_slider source="media: 31087,31089,31090,31073,31080,31077,31075,31074,31083,31084,31086,31085" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]