नई दिल्ली: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को इस महीने से एक और सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई मिंगल की शुरूआत की है। ग्राहक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधती भट्टाचार्य ने क्या कहा?
स्टेट बैंक के 61वें दिवस पर उन्होंने एसबीआई मिंगल की शुरआत की। ग्राहक अपने फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स के जरिए बैंकिग सुविधाएं ले सकते हैं। बैंक इसके जरिए एसएमएस अलर्ट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण और चैकबुक जैसी अन्य सेवाएं भी शुरू करने की योजना बना रहा है।