SHOCKING: जब पत्नी ने घटाया अपना वजन, तो पति ने उठाया ऐसा हैरतंगेज कदम
महिला का कहना है कि उसका पति उसके प्रति दूसरों के बढ़ते आकर्षण की वजह से जलन महसूस करता था। उसने कहा कि शुरू में रॉबर्ट ऐसा नहीं था उसने वजन कम करने के लिए मेरा बहुत सपोर्ट किया, हमेशा मुझे मोटिवेट करता रहता था और कभी शिकायत नहीं करता था। उसके पति रॉबर्ट ने भी 4 lbs (करीब 2 किलो) वजन कम किया था। लेकिन वह यह बात बर्दाश्त नहीं कर सका कि मैने उससे ज्यादा वेट कम किया। मैं इससे अपमानित महसूस करती थी और यह मुझे गुस्सा दिलाता था।;
लास वेगास: अगर आपका वजन ज्यादा है और आप इसे कम करने के लिए जिम ज्वाइन करना चाहती हैं, तो गलती से भी यह भूल न कीजिएगा। अरे नहीं, हम यह नहीं चाहते कि आप हमेशा मोटी और भद्दी लगें। बल्कि हम तो यह चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा लाइफ में कोई भी दिक्कत न आए। अब आप सोच रहे होंगे मोटापा कम करने का शादीशुदा लाइफ से क्या कनेक्शन? तो बताते हैं कि इसका आपस में क्या कनेक्शन है ?
शेनन कोवर्ट नाम की महिला का वजन 26 स्टोन (165 किलो) था। लेकिन अब घटकर 15 स्टोन (95 किलो) वजन हो गया है। इसके साथ ही उसने अपने पति को भी छोड़ दिया है। यह 30 साल की महिला लॉस वेगस की रहने वाली है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्यों छोड़ दिया शेनन ने पति को
शेनन का कहना है कि उसका पति उसके प्रति दूसरों के बढ़ते आकर्षण की वजह से इनसिक्योर महसूस करता था। उसने कहा कि शुरू में रॉबर्ट ऐसा नहीं था उसने वजन कम करने के लिए मेरा बहुत सपोर्ट किया। हमेशा मुझे मोटिवेट करता रहता था और कभी शिकायत नहीं करता था। उसके पति रॉबर्ट ने भी करीब 2 किलो वजन कम किया था। लेकिन वह यह बात बर्दाश्त नहीं कर सका कि मैंने उससे ज्यादा वेट कम किया। मैं इससे बहुत अपमानित महसूस करती थी और इन सब हरकतों से मुझे बहुत गुस्सा भी दिलाता था।
आगे की स्लाइड में जानिए क्यों शुरू किया शेनन ने जिम जाना
-अपने भाई की शादी में अपनी फोटो देखकर उसके अपने ज्यादा वजन होने का अहसास हुआ।
-इसके बाद से वजन कम करने का फैसला लिया।
-महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी।
-इस पर उसके पति ने वजन कम करने में महिला का सपोर्ट किया।
-शेनन का कहना है कि बाद में जब उसने 'परफेक्ट शेप' हासिल कर लिया तो दूसरे उसकी ओर आकर्षित होने लगे। इससे उसके पति को इनसिक्योर होने लगा।
आगे की स्लाइड में जानिए किसने दिया शेनन को जिम जाने का हौसला
-शेनन का कहना था कि उसका पति जिम जाने के लिए हौसला बढ़ाता था।
-उनका कहना था कि जब मैं दूसरों को वजन कम करने में मदद करने लगी तो वह मतलबी हो गया।
-महिला ने बताया कि वह लोगों को सोशल मीडिया पर मैसेज करके उनके वजन कम करने में मदद करती थी। वह हमेशा जलन महसूस करता था।
आगे की स्लाइड में जानिए कब हुआ शेनन का यह हाल
-महिला ने कहा कि वो 7 साल की उम्र से मोटी थी। लेकिन इस ओर उसका ध्यान 30 साल की उम्र में गया।
-उसे इस बात का पता 2014 में चला जब वह मोटापे की वजह से बच्चे को जन्म देने में असमर्थ थी।
-उस समय उसे बहुत सी परेशानियां का सामना करना पड़ा।
-वजन कम होने के बाद लोग मेरी तरह आकर्षित होने लगे, लेकिन यह मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता था।
-महिला का कहना था 'मैं लाइफ को इंज्वॉय करना चाहती थी। फिर धीरे-धीरे हम दोनों के बीच सब कुछ बदल गया'।
-उसने कहा कि 'मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं ऐसे इंसान से साथ नहीं रह सकती जो मुझसे जलता हो'।
-उसे अगर मुझ पर और हमारे रिश्ते पर विश्वास नहीं तो मैं ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती। लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें जारी रही।
-वहीं पति रॉबर्ट ने कहा कि 'दूसरों की तरफ से उसे मिलने वाले अटेंशन से उसे कोई जलन नहीं है क्योंकि वह यह सब डिजर्व करती है'।