शिवपाल के लिए इटावा में समर्थकों ने किया हाईवे जाम, आगरा में आत्मदाह का प्रयास

Update: 2016-09-16 10:08 GMT

इटावा: देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में हो रही उठा-पटक का असर सपा कार्यकर्ताओं में जमकर देखने को मिल रहा है। इटावा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सपा के कुछ कार्यकर्ता शिवपाल यादव का समर्थन कर रहे हैं। आगरा में तो एक समर्थक ने आत्मदाह का भी प्रयास किया। सपा सुप्रीमो का गढ़ कहे जाने वाले करहल में शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों का हंगामा लगातार जारी है। इतना ही नहीं वहां प्रोफेसर रामगोपाल यादव हाय-हाय के नारे भी लग रहे हैं।

मुख्य नत्थू सिंह यादव चौराहे पर शिवपाल समर्थकों ने लगाया जाम। हंगामे और जुलूस निकलने की वजह से बाजार भी बंद हैं। कुछ समर्थकों ने सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सीएम बनाने की मांग की।

आगे की स्लाइड में देखिए सपा कार्यकर्त्ता क्या कर रहे हंगामा

बता दें कि शिवपाल यादव के विधान सभा क्षेत्र जसवन्तनगर में हजारों समर्थकों ने बाजार बंद कराकर एन एच टू पर जाम लगा दिया और अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर की। नारेबाजी इतना ही नहीं शिवपाल के समर्थकों ने राम गोपाल को बर्खास्त की मांग भी की।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे मचा रहे हंगामा

खबरों के अनुसार इटावा में शास्त्री चौराहे पर समर्थकों ने जाम लगा दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हंगामे की और तस्वीरें

छोटे-छोटे कस्बों में शिवपाल समर्थकों ने बसरेहर में भी जाम लगाया।

आगे की स्लाइड में देखिए हंगामे की और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए हंगामे की और भी तस्वीरें

Tags:    

Similar News