RIP: साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग का निधन, वो 76 साल के थे

Update: 2018-03-14 04:16 GMT

कैंब्रिज: दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक और 1974 में ब्लैक हॉल्स पर असाधारण रिसर्च करके उसकी थ्योरी मोड़ देने वाले स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। स्टीफन हॉकिंग के परिवार ने इसकी पुष्टि की है। परिवार ने बुधवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि स्टीफन हॉकिंग का निधन हो चुका है। उनका निधन उनके घर पर हुआ है जो कि कैंब्रिज में है।



हॉकिंग के बेटे लूसी, रोबॉट और टीम ने कहा कि हम बहुत दुखी है कि हमारे पिता का आज निधन हो गया है। वो बहुत महान वैज्ञानिक थे। जिन्होंने कई असाधरण काम कई सालों तक किए। इस वैज्ञानिक के दिमाग को छोड़कर उनके शरीर का कोई भी भाग काम नहीं करता था। स्टीफ़न हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को फ्रेंक और इसाबेल हॉकिंग के घर में हुआ था।

स्टीफन हॉकिंग: ब्रम्हांड के रहस्यों पर से उठाया पर्दा, जानिए ये ख़ास बातें

Tags:    

Similar News