जज्बे को सलाम: लाइव बुलेटिन में दिल पर पत्थर रख इस एंकर ने पढ़ी पति की मौत की खबर
छत्तीसगढ़: कहते हैं कि पत्रकारिता में काम करने वाले लोगों को ना केवल ऐश-ओ-आराम भूलना पड़ता है बल्कि दिल और जिगर दोनों को मजबूत करना पड़ता है। इस फील्ड में काम करने वालों को कब लाइव रिपोर्टिंग के लिए किसी एक्सिडेंट को कवर करने जाना पड़े, या फिर कब कोई ऐसी खबर पढ़नी पढ़ जाए कि वह उसका दिल भर जाए, यह वह खुद नहीं जानते हैं। पर हाल ही में एक एंकर ने जो किया, उसे जानकर आपकी आंखों से भी आंसू छलक जाएंगे।
जब किसी अपने को जरा भी चोट लगती है, तो लोग कितना परेशान हो जाते हैं? जरा सोचकर देखिए कि वो लड़की जिसकी शादी को अभी एक ही साल हुआ हो, वह स्टूडियो में एंकरिंग कर रही हो और तभी उसे अपने ही पति की मौत की खबर पढ़नी पड़ जाए, तो उसका क्या होगा? उसकी जगह शायद कोई और होता, तो ना जाने क्या कर बैठता? पर छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रसारित आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल की एंकर सुप्रीत कौर ने शनिवार को अपने ही पति की मौत की खबर पढ़ी।
सुप्रीत कौर ने नहीं बंद की एंकरिंग
-दरअसल महासमुंद जिले में बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो हुई।
-आईबीसी 24 चैनल में यह खबर तब आई, जब सुप्रीत कौर स्टूडियो में एंकरिंग कर रही थी।
-खबर थी कि डस्टर गाड़ी के हुए इस हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
-बता दें कि सुप्रीत भिलाई की रहने वाली हैं, जब वह खबर पढ़ रही थी, तभी उनकी नजर गाड़ी के नंबर पर गई।
-वह गाड़ी उनके पति की ही थी और रास्ता भी वही था, जिससे वह आते-जाते थे। सुप्रीत को लगा कि हादसे में कहीं उनके पति न गुजर गए हों।
-इसके बावजूद उन्होंने एंकरिंग नहीं रोकी, इस दौरान उनकी आंखों मे दर्द का सैलाब जरूर छलक आया था।
-ऑफिस के सभी लोगों को पता चल चुका था कि एक्सिडेंट में सुप्रीत के पति की भी मौत हुई है। ऐसे में भी उन्हें स्टूडियो में खबर पढ़ते देख बाकी स्टाफ की आंखें भर आईं।
-खबर खत्म करके जैसे ही स्टूडियो से बाहर आईं, उन्होंने परिवार वालों को फोन किया तो पता चला कि उनकी मांग सूनी हो चुकी है।
-इसके बाद चैनल वालों ने उन्हें भिलाई उनके घर भेजा।