Telegram Ban: ... तो अब भारत में बंद होगा टेलीग्राम? इस वजह से सरकार की रडार में मैसेजिंग ऐप
Telegram Ban: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जहां ये बताया जा रहा है कि जल्द ही यह एप्प बैन हो सकता है।
Telegram: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने इस एप्प को लेकर जांच शुरू कर दी है। यहाँ की सरकार यह जानना चाहती है कि भारत में इस एप्प के जरिये कोई आपराधिक गतिविधि तो नहीं हो रही। इस गतिविधि के अंदर अवैध वसूली और जुआ भी शामिल है। अगर इस एप्प के जरिये ऐसा कोई मामला सामने आता है तो भारत में भी इस एप्प को बैन कर दिया जाएगा। इस पूरे मामले की जाँच भारत सरकार के अंदर आने वाली एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेट सेंटर करेगी। आपको बता दें कि भारत में इस समय टेलीग्राम के 50 लाख यूजर है।
किस आधार पर होगा जांच
भारत सरकार की तरफ से जो एजेंसी जांच करेगी उनका आधार P2P होगा यानी कि पर्सन टू पर्सन। इसमें हर तरह की जांच की जाएगी जो कि गैर कानूनी गतिविधियों के अंदर आती है। कुछ कुछ देशों में इस एप्प को बैन कर दिया गया है। आपको बता दें कि टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार को फ्रांस के बार्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी इसीलिए की क्योंकि जांच में पाया गया कि मॉडरेटर की कमी ने टेलीग्राम ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को बिना रोक-टोक चलने दिया।
गिरफ्तारी के बाद क्या CEO की प्रतिक्रिया
टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव की गिरफ़्तारी के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उनकी कंपनी की तरफ से ये कहा गया कि वे यूरोपीय संघ के कानूनों का पालन करता है, जिसमें डिजिटल सेवा अधिनियम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि 90 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर वाले मंच ने कहा, टेलीग्राम के पावेल ड्यूरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसका मॉडरेशन उद्योग मानकों के भीतर है और लगातार सुधार किया जा रहा है। हम इस स्थिति के शीघ्र समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।