तेज धूप से यूपी का पारा चढ़ा, उमस और गर्मी से लोग परेशान

Update: 2017-05-20 04:39 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व अधिकांश जिलों में शनिवार सुबह तेज धूप निकलने से गर्मी व उमस में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों गर्मी में और वृद्धि होने की संभावना नहीं है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया जाएगा। दिन में तेज गर्म हवाएं चलेंगी और गर्मी में इजाफा होगा। दिन में आर्द्रता का स्तर 70 फीसदी दर्ज किए जाने का अनुमान है।

आगे...

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार सुबह गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 26.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस और बनारस का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News