जयपुर: प्यार शब्द सुनते ही दिल को सुकून मिलता है, और इसके लिए हर दिन खास होता है। बदलते लाइफ स्टाइल में सब अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस खास दिन का इंतजार करते हैं। अब चाहे कोई भी रिलेशनशिप हो उसे व्यक्त करने का दिन जैसे पैरेंट्स डे, मदर-फादर डे वगैरहा- वगैरहा है। अब हम उस दिन की बात कर रहे हैं जिसे हर युवा बेसब्री से इंतजार करता है वो हैं वेलेनटाइन डे। वेलेनटाइन को लेकर आज की जेनेरेशन हर चीज को यूनिक करना चाहती है ताकि हर एक नजर सिर्फ उनकी ही तारीफ करें। इस दिन ब्वॉयज हो या गर्ल्स दोनों एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए कई हथकंडे अपनाते है। वैसे भी बात जब अपने पार्टनर से मिलने की आती है तो आईने के साथ आपका रिश्ता गहरा हो जाता है और अगर दिन वेलेंटाइन जैसा खास हो तो किसी प्रश्न की कोई गुंजाइश ही नहीं होती। अब वेलेनटाइन को लेकर ज्यादा समय नहीं रह गया है। आपने जो तैयारी कर ली वो ठीक, जो नहीं कर पाए, उसे जल्दी कर लें वरना ऐन वक्त पर पछताने के सिवा कुछ नहीं रह जाएगा। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ खास और आसान हेयर स्टाइल के साथ कैसे तैयार हो ,जिसे अपनाकर ना सिर्फ आप तारीफ पा सकती है, बल्कि अलग स्टाइल आइकॉन भी बन सकती है।
यह पढ़ें...HEALTH TIPS: लाइफ स्टाइल को रखें परफेक्ट तो लिवर में नहीं होगा कोई इफेक्ट
हेयर स्टाइल: इस बात पर ध्यान दें कि आप स्वयं कैसे तैयार होंगे? जानते हैं ना इस दिन आपको कुछ खास दिखना है। सबसे पहले अपनी हेयर स्टाइल पर ध्यान दें,पैसा क्योंकि कई बार बालों के कारण सारे किए कराए पर पानी फिर जाता है। देखें हेयर स्टाइल फैशन के अनुरूप है, कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अब पुराने हेयर स्टाइल से पुराने जमाने की याद ताजा कर रही हैं। हेयर स्टाइल के बारे में पूरी तरह सोच लें। यदि हेयर कट करवाना है तो कम से कम १५-२० दिन पहले ही करवा लें ताकि आप सामान्य महसूस कर सके। आपके पास समय नहीं है तो आप किसी अच्छे हेयर स्टाइल मेकर के पास जाकर अपने लिए अच्छा हेयर स्टाइल बनवां सकते है। सबसे पहले बालों में अच्छी तरह से शैंपू करें। बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अच्छे शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग भी जरूरी होता है।घर में सलून जैसी हेयर स्टाइलिंग करने के लिए सबसे पहले बालों को छोटे-छोटे सेक्शंस में बांट लें। हॉट रोलर्स, ब्लो ड्रायर और स्टाइलिंग जेल के साथ इनमें से एक-एक सेक्शन को कर्ल करें, बेहतरीन हेयर स्टाइल तैयार हो जाएगा।अगर आपको बेबी लुक पसंद है तो बस हेयर ब्रश, टेक्सचराइजिंग क्रीम और हेयर ड्रायर के सहारे आप अपने बालों को बेबी लुक देकर उनमें वॉल्यूम पैदा कर सकती हैं।
ड्रेसेस: जब कपड़ों की बात आती है तो ये गर्ल्स के सामने सबसे बड़ा प्रश्न होता है। कुछ ऐसा भी नहीं पहन सकते, जिससे लोगों की नजरें सिर्फ आपको ही घूरें। याद रखें ऐसे कपड़े चुनें, जिनमें न केवल आप अच्छे दिखें, बल्कि अच्छा महसूस भी करें। कुछ दिन पहले ही डिजाइन और रंगों का चयन कर ड्रेस तैयार कर लें। हो सके तो एक-दो बार ट्राय करके भी देख लें।
यह पढ़ें...Beauty tips : पार्टी में जाने से पहले मेकअप से दूर करें थकान
मेकअप-गिफ्ट : मेकअप बहुत गहरा ना करें। आपका गहरा मेकअप सारा रोमांस काफूर कर देगा। वैसे भी जब स्लो म्यूजिक में, लाइट रोशनी में आप अपने पार्टनर से मिलेंगी तो आपका मेकअप रोमांटिक लगना चाहिए।अब जरा बात की जाए गिफ्ट के बारे में। अपने पार्टनर की पसंद और जरूरत का ध्यान रखकर ही कोई गिफ्ट दें। जहां तक हो सके गिफ्ट की पैकिंग में कुछ नयापन लाएं। पैकिंग ऐसी हो कि उनका दिल बाग-बाग हो जाए।