अगर बनने जा रही हैं दुल्हन, तो अलग दिखने के लिए करें ऐसी डिजाइनर नथ का चयन

Update: 2017-05-18 11:01 GMT

लखनऊ: एक लड़की की जिंदगी में उसकी शादी का लम्हा सबसे ज्यादा ख़ास होता है और इस दिन वह सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इस दिन वह सबसे अलग और ख़ास दिखना चाहती है ताकि उसे देखने वाले की नजर बस उस पर ही टिक जाए। इसके लिए वह खास ड्रेसेस और ज्वेलरी चूज करती है।

आजकल मार्केट में तरह-तरह की ज्वेलरी आने लगी हैं। सबकी वरायटियां अलग-अलग होती हैं। दुल्हन को अपनी नाक में पहनी जाने वाली नथ को चूज करने में भी टाइम लगता है। मार्केट में मौजूद तरह-तरह के लहंगों के साथ मैच करके कई अलग-अलग तरह की नथ अपने लंहगे के साथ पहन सकती हैं। ट्रेंड हो रही कुछ नथ के डिजायन के बारे में हम आपको बताते हैं।

बंगाली स्‍टाइल नथ: अगर आप बंगाली हैं तो या नहीं भी हैं, तो भी हल्‍के क्रॉफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ आप पर बहुत प्यारी लगेगी।

आगे की स्लाइड में देखिए मार्केट में ट्रेंड हो रही दुल्हन के लिए खूबसूरत नथें

रिंग वाली नथ: कुछ लड़कियों को हैवी ज्वेलरी नहीं पसंद आती है। ऐसे में रिंग वाली नथ उसके लिए बेस्ट आप्शन है देखने में यह सिम्पल होती है।

आगे की स्लाइड में देखिए मार्केट में ट्रेंड हो रही दुल्हन के लिए खूबसूरत नथें

जड़ाऊ नथ: राजस्थानी और मारवाड़ी दुल्हनों में इस नथ को पहनने का ट्रेंड है। जड़ी हुई नथ शादी के दिन दुल्हन को बेहद अलग और अट्रैक्टिव लुक देती है। अगर लहंगे पर जारी का वर्क हुआ है, तो दुल्हन के ऊपर यह काफी फबेगी।

आगे की स्लाइड में देखिए मार्केट में ट्रेंड हो रही दुल्हन के लिए खूबसूरत नथें

मल्‍टीपल चेन वाली नथ : साउथ इंडियन कल्चर ऐसी नथ ज्यादातर देखी जाती हैं। अगर आप ज्वैलरी डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। तो तीन चैन वाली नथ को पहनकर ट्राई करें। यह आपके चेहरे का लुक ही बदल देगी। इस तरह की नथ के साथ हैवी मांग टीका काफी खूबसूरत लगता है।

आगे की स्लाइड में देखिए मार्केट में ट्रेंड हो रही दुल्हन के लिए खूबसूरत नथें

ब्रांज नथ : राजस्‍थानी ज्वेलरी का यह एक और लुक है। इसे प्योर गोल्‍ड से बनाया जाता है। जो हल्‍का सा डल लुक देता है।

आगे की स्लाइड में देखिए मार्केट में ट्रेंड हो रही दुल्हन के लिए खूबसूरत नथें

हूप नथ : ऐसा नहीं है कि दुल्हन पर हमेशा बड़ी नथ ही अच्छी लगती है। कई बार छोटी नथ भी काफी स्पेशल लुक देती है। यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है।

 

Tags:    

Similar News