मोहब्बत की निशानी को निहारने के लिए एक ही दिन में आएंगी दो रानियां

Update: 2016-04-15 06:23 GMT

आगराः 16 अप्रैल यानि शनिवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दो खूबसूरत रानियां एक साथ दीदार करेंगी। बताया जा रहा है कि जहां एक ओर जहां ब्रिटेन का शाही जोड़ा 16 अप्रैल को ताजमहल का दीदार करेगा, तो वहीं दूसरी ओर मलेशिया की रानी तुआंकु हजा हमीनह भी ताजमहल की रूहानी सुंदरता का दीदार करेंगी। वे सुबह 12 बजे ताजमहल को देखने के लिए पहुंचेंगी। इस दौरान वे दो घंटे ताजमहल की खूबसूरती के साये में बिताएंगी।

ये भी पढ़ें...डायना की इस तस्वीर को जिंदा करने आ रहे हैं प्रिंस विलियम और केट

होगा पहली बार एक दिन में दो रानियों का ताज दीदार

-ताजमहल की सुंदरता की कायल ब्रिटेन के शाही परिवार के युवराज प्रिंस विलियम अपनी पत्नी कैट मेडिलटन के साथ ताजदीदार को 16 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं।

-ये मौका इस लिहाज से भी खास है कि इसी दिन मलेशिया की रानी तुआँकु हजा हमीनह भी ताज का दीदार करेगी।

-ये पहला मौका होगा, जब मोहब्बत की निशानी को निहारने के लिए एक ही दिन में दो रानियां आ रही हैं।

-ब्रिटिश शाही जोड़ा दोपहर बाद ताज दीदार को पहुंचेगा। जबकि मलेशिया की रानी 12 बजे ताज पहुंचेंगी।

सड़क मार्ग से आगरा आएंगी मलेशिया की रानी

-मलेशिया की रानी अपने 17 सदस्यीय दल के साथ शनिवार सुबह सड़क मार्ग से ताज दीदार को आगरा आएंगी।

-इस दौरान वे दोपहर 12 बजे अपने दल के साथ ताज का दीदार करेंगी।

-उनकी ये यात्रा पूरी तरह से निजी होगी।

-हालांकि इस दौरान उन्हें प्रोटोकाल के पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ताज दीदार कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...इस स्पेशल बस से ताज आएगा शाही जोड़ा, ओबामा का सपना रह गया था अधूरा

Tags:    

Similar News