VIDEO: जब योगी के मंत्री ने उड़ाई दिव्‍यांग की खिल्ली, बोले- लूले-लंगड़ों को काम पर क्‍यों रखा?

योगी सरकार ने त्मंगाल्वार (18 अप्रैल) को हुई तीसरी कैबिनेट मीटिंग में 'विकलांग जन कल्‍याण विभाग' का नाम बदलकर 'दिव्‍यांग जन सशक्तिकरण विभाग' रखा है।

Update:2017-04-19 20:51 IST

लखनऊ: योगी सरकार ने मंगलवार (18 अप्रैल) को हुई तीसरी कैबिनेट मीटिंग में 'विकलांग जन कल्‍याण विभाग' का नाम बदलकर 'दिव्‍यांग जन सशक्तिकरण विभाग' रखा है। इससे सरकार साफ तौर पर यह संदेश देना चाहती है कि वह दिव्‍यांगों के सम्‍मान और कल्‍याण के लिए संवेदनशील है। लेकिन बुधवार (19 अप्रैल) को योगी सरकार के एक मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान दिव्‍यांग की अधिकारियों के सामने ही जमकर खिल्‍ली उड़ाई। इतना ही नहीं उन्‍होंने दिव्‍यांग को काम पर रखने को लेकर भी अधिकारी से सवाल पूछ डाला।

यह भी पढ़ें ... योगी सरकार की तीसरी कैबिनेट मीटिंग में बदला आगरा और गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम

अगली स्लाइड में पढ़ें जब मंत्री बोले- 'लूले लंगडों को रखते क्‍यों हो'

औचक‍ निरीक्षण पर पहुंचे थे मंत्री, कहा- 'लूले लंगडों को रखते क्‍यों हो'

योगी सरकार के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्‍यदेव पचौरी बुधवार सुबह खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के दफ्तर औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्‍होंने वहां पर गंदगी देखकर अधिकारियों की क्‍लास लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां एक दिव्‍यांग सफाई कर्मचारी से पूछा कि 'तुम संविदा पर हो या नियमित कर्मचारी हो?' इस पर जैसे ही कर्मचारी ने कहा कि 'वह संविदा कर्मचारी है' तो मंत्री अधिकारी पर भड़कते हुए बोले 'ये लूले-लंगड़ों को संविदा पर क्‍यों रख रखा है?' इस पर अधिकारी ने 'दिव्‍यांग' होने का हवाला देते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति निर्धारित मानक के अंतर्गत हुई है, तो मंत्री बोले कि 'चाहे कोई हो, हम पैसे दे रहे हैं, यह सब नहीं चलेगा।'

अगली स्लाइड में पढ़ें जब मंत्री बोले- 'हालत देखी है इसकी क्या काम कर पाएगा ये'

मंत्री सत्‍यदेव पचौरी बोले- हालत देखो इसकी

मंत्री सत्‍यदेव पचौरी ने औचक निरीक्षण के दौरान दिव्‍यांग संविदा कर्मी की नियुक्ति समेत कई बातों पर सवाल उठाया। उसकी दिव्‍यांगता पर सवाल उठाते हुए अधिकारी से पूछा 'कितनी सैलरी देते हो?' जब अधिकारी ने कहा कि चार हजार प्रतिमाह का भुगतान किया जाता है, तो वह भड़कते हुए दिव्‍यांग की ओर इशारा करते हुए बोले 'हालत देखो इसकी, ये क्‍या काम करेगा।' 'ऐसे लूले-लंगडों को रखते ही क्‍यों हो?'

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो ....

Full View

Tags:    

Similar News