इस BJP विधायक के प्रवेश करते ही गंगाजल से धुला गया मंदिर

Update:2018-07-30 15:46 IST

हमीरपुर : यहां एक मंदिर को गंगाजल से धुलने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पुजारियों ने यह कदम किसी पूजा-अर्चना के चलते नहीं बल्कि एक बीजेपी महिला विधायक के मंदिर में प्रवेश करने के बाद उठाया।

वहीँ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि, इस मन्दिर में औरतों का प्रवेश वर्जित है। अगर ऐसा होगा तो इलाके में वर्षा नहीं होगी और सूखा पड़ जाएगा।

गत 12 जुलाई को राठ विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक मनीषा अनुरागी एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने आश्रम में पहुंचकर धूम्र ऋषि के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। जब ग्रामीणों ने महिला विधायक को मंदिर प्रांगण में देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे आश्रम व मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र किया गया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने चंदा कर धूम्र ऋषि की प्रतिमा को इलाहाबाद के संगम में स्नान करवाकर फिर से स्थापित किया।

कहा जा रहा है कि विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में प्रवेश करने से सदियों से चली आ रही पुरानी परंपरा टूट गई, जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने आश्रम को गंगाजल से धोकर पवित्र किया। साथ ही मंदिर में विराजमान धूम्र ऋषि के स्वरूप को फूलों की पालकी में इलाहाबाद ले जाकर संगम स्नान कराया।

गांव के प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने से धूम्र ऋषि कोधित हो जाते हैं। विधायक के मंदिर में जाने से लोग डरे हुए थे इसलिए मंदिर का शुद्धिकरण किया गया।

Similar News