चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकडे 1.08 करोड़ रुपए, खुद को बताया फाइनेंस कंपनी का अधिकारी
मेरठ: हापुड स्टैंड पर पुलिस चेकिंग के दौरान देर रात कार सवार से 1.08 करोड़ रुपए पकड़े। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों लोग खुद को दिल्ली की फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बता रहे है।
बैग में भरे मिले नए नोट
-पुलिस के अनुसार सीओ कोतवाली कुमार रणविजय सिंह, एसओ कोतवाली विजय गुप्ता समेत छह थानों की पुलिस हापुड स्टैंड पर चेकिंग कर रही थी।
-इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोक लिया और तलाशी ली।
-तलाशी के दौरान कार से एक बैग में नए नोट भरे मिले।
-पूछताछ करने पर कार में सवार तीनों लोगों ने बताया कि वह दिल्ली में सेटिंन कैडिट कोपर नेटवर्किंग के अधिकारी हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कहां जा रहा था पैसा
हापुड़ जा रहा था पैसा
-पुलिस के मुताबिक कंपनी के आरएम सोनू ने बताया कि लोनी स्थित पीएनबी शाखा से पैसा निकाल कर लाए थे।
-पैसा महिलाओं का समूह बनाकर फाइनेंस के तौर पर दिया जाता है।
-उन्होने बताया कि कंपनी की राज्य में कई अलग-अलग ब्रांच है।
-पकडे गए युवकों ने पैसे को एक नंबर का सबूत के साथ बताया।
-इनकम टैक्स अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायदा लिया।
-पुलिस के अनुसार कार में सवार युवक सोनू कुमार निवासी रांची झारखंड ने कंपनी का रीजनल मैनेजर बताया, कौशल निवासी कटियार को डिप्टी रिजनल मैनेजर और धमेंद्र को रीजनल कोआर्डिनेटर बताया। जबकि कार का डाईवर अनिल है।
-इनके पास से 2000 के 4100 नोट, 500 के 4600 नोट और 100 के 3000 नोट बरामद हुए हैं।