PPS Transfer List in UP: 10 PPS अफसरों के हुए तबादले, अभय प्रताप मल्ल बने ACP लखनऊ नगर
PPS Transfer In UP: प्रदेश में 16 वरिष्ठ नौकरशाहों के ट्रांसफर हुए। वहीं, दूसरी ओर पुलिस विभाग में 10 पीपीएस रैंक के अफसरों के स्थानांतरण किये गए हैं।;
PPS Transfer List In UP: प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। एक ओर 16 वरिष्ठ नौकरशाहों के ट्रांसफर (PPS Pfficers Transfer In UP) हुए। वहीं, दूसरी ओर पुलिस विभाग में 10 पीपीएस रैंक के अफसरों के स्थानांतरण किये गए हैं। लखीमपुर खीरी के पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल्ल (Lakhimpur Kheri Deputy Superintendent of Police Abhay Pratap Mall) को एसीपी लखनऊ नगर बनाया गया है। इनके स्थान पर गौतमबुद्धनगर के सहायक पुलिस आयुक्त रहे प्रीतम पाल सिंह को तैनाती मिली है। जबकि, मुजफ्फरनगर में पुलिस उपाधीक्षक रहे गिरिजा शंकर त्रिपाठी (Deputy Superintendent of Police Girija Shankar Tripathi) को जालौन का पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह सोनभद्र के पुलिस उपाधीक्षक रहे रामाशीष यादव का स्थानांतरण मुजफ्फरनगर के पुलिस उपाधीक्षक के रूप में किया गया है।
विजय आनंद को बनाया गया उन्नाव का पुलिस उपाधीक्षक
इसके अलावा, जालौन के पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद को पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव बनाया गया। अम्बेडकरनगर के पुलिस उपाधीक्षक जगदीश लाल टम्टा को पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर, लखनऊ नगर के सहायक पुलिस आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक PTS मेरठ, सिद्धार्थनगर के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को पुलिस उपाधीक्षक फूड सेल मेरठ व जयराम को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर और रमेश चंद्र पांडेय को एसीपी गौतमबुद्धनगर के पद पर नवीन तैनाती मिली है।