अब लखनऊ में ब्लू व्हेल गेम की दस्तक, 13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी
यूपी की राजधानी लखनऊ में ब्लू व्हेल गेम से मौत का पहला मामला सामने आया है। लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में एक 13 साल के एक बच्चे ने फांसी लगा ली।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में ब्लू व्हेल गेम से मौत का पहला मामला सामने आया है। लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत का कारण जानलेवा ब्लू व्हेल गेम बताया जा रहा है। जिसने अब तक सैंकड़ों जिंदगियों को मौत की नींद सुला दिया है।
यह भी पढ़ें ... दावा ! यूपी में सुसाइड गेम ब्लू व्हेल का पहला शिकार, स्टूडेंट ने लगाई फांसी
लखनऊ के इंदिरा नगर में 13 साल का आदित्य अपने ननिहाल में रहता था। आदित्य निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में 8वीं क्लास का स्टूडेंट था।
यह भी पढ़ें ... लखनऊ: ब्लू व्हेल से पैरेंट्स में दहशत, एक्सपर्ट बोले- चाइल्ड लॉक है बेहतर ऑप्शन
आदित्य के मामा आर के सिंह की मानें, तो बच्चा पढ़ाई में ठीक-ठाक था और अपनी मां के मोबाइल पर गेम खेलता था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज तो जरूर दिया, लेकिन इस मामले पर अभी पुलिस चुप्पी साधे हुई है।