4500 से ज्यादा श्रमिक होंगे रवाना, यूपी में 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेने सफर के लिए तैयार

उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव वाली अतिरिक्त 18 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी हुई है। पहले से संचालित हो रही वातानुकूलित विशेष ट्रेनों के अलावा अब कुल 55 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 1 जून से यात्रियों की सुविधा हेतु उपलब्ध रहेंगी।

Update: 2020-05-26 17:36 GMT

झाँसी। सिविल प्रशासन के सहयोग से श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झाँसी से गोरखपुर तथा ललितपुर से गोरखपुर दो ट्रेन का संचालन गया।जिनसे लगभग 4500 से अधिक श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने की संभावना है। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार/ उपलब्धता के आधार पर भी इन ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है। गोरखपुर एवं देवरिया जाने वाली श्रमिक स्पेशल मार्ग में गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर पूर्व निर्धारित यात्रियों को उतरने की अनुमति होगी।

18 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी

उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव वाली अतिरिक्त 18 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी हुई है। पहले से संचालित हो रही वातानुकूलित विशेष ट्रेनों के अलावा अब कुल 55 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 1 जून से यात्रियों की सुविधा हेतु उपलब्ध रहेंगी।

उत्तर मध्य रेलवे से प्रारंभ होने वाली विशेष ट्रेनों तथा सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कोविड -19 से संबंधित एडवाइज़री से जुड़े इंफोग्राफिक्स वाले पोस्टरों के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी ।

ये भी पढ़ेंः यूपी सरकार के 3 हजार करोड़: शुरू होगा ये काम, हर मजदूर को मिलेगा रोजगार

 

यात्रियों को समझाने के लिए लगाए जा रहे हैं पोस्टर

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श के अनुरूप भारतीय रेल पहले से ही इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए कोविड -19 से संबंधित सामाजिक दूरी और अन्य मानदंडों पर विस्तृत निर्देश जारी कर चुकी है।

यात्रियों को समझने में आसानी के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इन एडवाइजरी पर हिंदी और अंग्रेजी में इन्फोग्राफिक्स बनाए गए हैं। सभी स्टेशनों पर पोस्टर के रूप में और उत्तर मध्य रेलवे की प्रारंभिक विशेष ट्रेनों में इन्फोग्राफिक्स आधारित पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

रिपोर्टर-बी.के. कुशवाहा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News