प्रवासी मजदूरों के साथ फिर हुआ हादसा: दो की दर्दनाक मौत, 52 घायल

कानपुर देहात में कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दो लोगों की मौत और 52 मजदूर घायल हो गए।;

Update:2020-05-13 10:02 IST

कानपुर: कोरोना वायरस के संकट के बीच महामारी से बड़ा संकट उन मजदूरों पर मंडरा रहा है जो घर वापसी के दौरान लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है, जहां बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत और 52 मजदूर घायल हो गए। इनमे से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कानपुर-झांसी हाईवे पर मजदूरों से भरी डीसीएम खड़े ट्रक से भिड़ी

दरअसल, कानपुर देहात में कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से आ रही डीसीएम जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी।

एक महिला और बच्चे की मौत, 52 मजदूर घायल

जिसमे के महिला और एक बच्चा शामिल है। दोनों की पहचान हो गयी है। महिला की शिनाख्त हीरामन (50) पत्नी अकबर अली निवासी पनवापुर उतरौला बलरामपुर के रूप में हुई है। बता दें कि ये सभी मजदूर गुजरात के अहमदाबाद से डीसीएम में बैठकर बलरामपुर जा रहे थे। डीसीएम में चालक समेत 54 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ेंः भूकंप के झटकों से थर्राया देश, घरों से निकल कर भागे लोग

अहमदाबाद से बलरामपुर जा रहे थे सभी मजदूर

आनन फानन में लालपुर चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुँच गयी और अन्य घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि 52 मजदूर हादसे में घायल हुए जिसमें से 6 को कानपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन बना आफत! रिसर्च में खुलासा, 50% ग्रामीणों को नहीं मिल रहा भरपेट खाना

घर लौट रहे मजदूरों के साथ लगातार हादसे

कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च से लॉकडाउन का एलान हो गया, ऐसे में बाहरी राज्यों में कई लोग फंस गए। इनमे से ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग हैं, जो घर वापसी के लिए काफी परेशान है। ऐसे में बॉर्डर सील होने और आवागमन के साधनों की उपलब्धता न होने के चलते ये मजदूर कभी किसी ट्रक, तो कभी पैदल या सायकिल के जरिए ही घर वापसी को निकल पड़ते हैं। घर वापसी को लेकर उन्ह यहीं जल्दबाजी मजदूरों की जान खतरे में डाल रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News