शाहजहांपुर में मीजल्स रूबेला का टीका लगने से आज फिर 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मीजल्स रूबेला का टीका लगने से दूसरे दिन भी बच्चों की हालत बिगड़ गई है। शुक्रवार को दो स्कूलों के बीस बच्चे बीमार हो गए हैं। बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सीडीओ का कहना है कि बच्चों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि कल भी मीजल्स रूबेला का टीका लगने से 30 बच्चे बीमार हो गए थे।
यह भी पढ़ें.....कलकत्ता विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में पीजी-डिप्लोमा करने के लिए करें आवेदन
सरकार चला रही है टीकाकरण अभियान
दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। मीजल्स रूबेला जैसे जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए सरकार सभी बच्चों को मुफ्त में वैक्सीन दे रही है। देश के सभी स्कूलों में टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है।
यह भी पढ़ें.....आसानी से वजन घटाना चाहते हैं तो रोज बस 10 मिनट कूदें रस्सी
पेट दर्द और उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया
जिले के सुदामा प्रसाद इंटर कालेज समेत दो सकूलों के बच्चों को आज मीजल्स रूबेला का टीका लगाया। टीका लगने के कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और पेट दर्द के साथ सिर दर्द और उल्टियां होने लगीं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें.....मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहस्योद्घाटन! …जाति ही पूछो साधु की
सीडीओ प्रेरणा शर्मा, सीएमओ आरपी रावत, एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चों का हाल जाना। सीडीओ प्रेरणा शर्मा का कहना है कि बच्चों की हालत बिगड़ी है उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि क्या मानकों को पूरा करके ही टीका लगाया जा रहा है।