लॉकडाउन: जिला जेल से एक दिन में 24 बंदी रिहा, 56 दिन के लिए गए छोड़े

सूबे में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने की वजह से जिला कारागार अनौगी से बंदियों के रिहा किया जाने लगा है। एक दिन में 76 में से 24 कैदियों को छोड़ दिया गया।;

Update:2020-03-30 19:31 IST

कन्नौज: सूबे में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने की वजह से जिला कारागार अनौगी से बंदियों के रिहा किया जाने लगा है। एक ही दिन कुल 76 में से 24 विचाराधीन बंदियों को छोड़ दिया गया। जल्द ही दूसरी शिफ्ट में बचे हुए लोगों को भी छोड़ा जाएगा। इन कैदियों को आठ सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। उसके बाद सभी को यहां रिपोर्ट करनी होगी।

इन लोगों को किया गया रिहा

सोमवार को यूपी के जिला कन्नौज मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के अनौगी स्थित जिला जेल से 24 बंदियों को रिहा किया गया। जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्र ने बताया कि कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के मुईया नगला निवासी विपिन उर्फ लालू, सुल्तानपुर निवासी लोकेश पाठक, मोहल्ला बिरतिया निवासी सुम्मन खां, कांशीराम कॉलोनी के निवासी शिवा गिहार व ककरैया निवासी अजय नागर को रिहा किया गया।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: यहां मोदी किट के बाद अब बांटी जा रही मोदी टिफिन, विरोधियों ने कसा तंज

सौरिख के सरफापुर निवासी राहुल, रसूलपुर के सुभाष उर्फ शिवप्रकाश, हुसैनपुर करन के जदुनाथ, गढियापाल निवासी जनक सिंह, थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के रामपुर बैजू हृदयरामपुर की छाया, गुरसहायगंज क्षेत्र के पछाएपुर्वा निवासी जितेंद्र काछी, छिबरामऊ के ठकुरैया निवासी गौरव दुबे उर्फ कल्लू, कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के अहेर निवासी बाबू कठेरिया, पचोर निवासी सिपाहीलाल, गुरसहागयंज के किदवईनगर निवासी मोहम्मद अंसार, कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर निवासी महेंद्र पाल, विशुनपुर टीला निवासी रामू, थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के टिहुला निवासी जसवंत सिंह को रिहा कर दिया गया।

सात साल की सजा वाले हो रहे रिहा

जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्र ने बताया कि जेल से कुल 47 विचाराधीन व 29 कैदियों को रिहा किया जाएगा। सभी के बारे में कोर्ट निर्णय लेगा। बंदियों की सूची शासन से आई है। सात साल तक की सजाओं वाले बंदी रिहा हो रहे हैं। जिला जेल से गैर जिलों व प्रदेशों के बंदियों में फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र के जरारी निवासी जावेद, कानपुर के किदवईनगर जूहीलाल निवासी पप्पू, बिहार के शिवान जिला के थाना हारौल क्षेत्र के सतमोढ़ा गठिया निवासी सुमित कुमार,

ये भी पढ़ें- 1 लाख लोगों की मौत बना इतिहास, अमेरिका जिसका कसूरवार

फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के रुहेला निवासी हरिओम, उन्नाव के आंगरमऊ के नसीमगंज निवासी साने आलम और औरैया के थाना बेला क्षेत्र के पुनिकपुर्वा निवासी राकेश कुमार को छोड़ा गया। कहा जा रहा है कि इन लोगों को स्कूल व पंचायत घर में ही ठहराया जाएगा। बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज में फिलहाल क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

रिहाई पर ये बोलीं जज

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/जज प्रियंका सिंह ने न्यूज़ ट्रैक/अपना भारत को बताया कि विचाराधीन बंदियों की रिहाई के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय के दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारी ने निर्णय दिया है। रविवार शाम को 24 बंदियों की रिहाई का आदेश हो गया था। जल्द ही आगे बचे हुए की सूची पर निर्णय होगा। जेल से 56 दिनों के लिए रिहा किए गए 24 कैदियों को मुख्य गेट के बाहर कर दिया गया। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनको घर पहुंचने में दिक्कत हो गई।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: यहां मोदी किट के बाद अब बांटी जा रही मोदी टिफिन, विरोधियों ने कसा तंज

अधिकतर पैदल ही निकल लिए। इकलौती महिला कैदी के लिए तो पुलिस की पीआरवी आ गई, लेकिन दूसरे बंदी बिना वाहन के ही चल दिए। जेल अधीक्षक ने बताया कि एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को रिहाई की सूचना दे दी थी। बंदियों को घर भेजने की व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी नहीं है।

Tags:    

Similar News